प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): नीतीश कुमार विप चुनाव के लिए कल करेंगे नामांकन, एक बार फिर MLC बनना तय ।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 15 अप्रैल 2018

नीतीश कुमार विप चुनाव के लिए कल करेंगे नामांकन, एक बार फिर MLC बनना तय ।

Today Jagran : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद चुनाव में सोमवार को नामांकन करेंगे।
इधर, बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में सत्ताधारी दल जदयू ने शनिवार देर शाम तक अपने उम्मीदवार तय नहीं किए। इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री का तो बिहार विधान परिषद में एकबार फिर जाना तय है, लेकिन इसकी शेष सीटों पर दर्जनों नाम राजनीतिक हलके में उछल रहे हैं। दावेदारों की सक्रियता भी तेज है।जदयू के आम्बेडकर जयंती समारोह में भी एक वाकए को लेकर यह चर्चा चली। हुआ यह कि हाल ही में जदयू में वापस लौटे पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुछ बात की। उनकी बात कुछ मीडियाकर्मी और अगली कतार में बैठे नेताओं तक भी पहुंची। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र सिंह को बशिष्ठ नारायण सिंह की ओर इंगित किया। हालांकि कार्यक्रम के बाद नरेन्द्र सिंह ने इसपर सफाई दी। कहा कि उन्होंने नीतीश जी से कहा कि वे टिकट लेने समारोह में नहीं आए हैं। पार्टी को लेकर कुछ सुझाव हैं उनके। उनका इस्तेमाल जदयू करे। इसपर सीएम ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से बात कर लीजिए।उधर, बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मीडिया के लोग उल्टा समझ गये। नरेन्द्र भाई ने टिकट की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि नीतीश जी के पास जो भी टिकट मांगने जाता है, वे उसे मेरे पास भेज देते हैं। सीएम सबको कहते रहे हैं कि वे खुद उम्मीदवार हैं और प्रत्याशी तय करना तथा सिम्बल देना बशिष्ठ नारायण सिंह का जिम्मा है। दूसरी तरफ पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू अपने उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: