गौरव बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : आज तिवारी टोला के युवााओं ने BNMU मधेपुरा के कुलपति महोदय माननीय डा.अवध किशोर राय और BNMU के फारूक़ अली से छठ पूजा को लेकर के बात किये।
युवाओं का कहना है कि 100 सालों से हमारे पूर्वजों के द्वारा राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय परिसर में स्थित पोखर में हमारे सभी ग्राम वासी बड़ी हर्षो उल्लास के साथ आस्था की महापर्व छठ पुजा मनाते आ रहे हैं । जब छठ पूजा की समय आती है तो हमारे सभी ग्राम वासियों को पूजा करने मे कठिनाई उत्पन्न होती हैं। क्योकि काॅलेज प्रशासन के द्वारा पोखर की सौन्दर्य में कोई भूमिका नही थी और नही है । आप वर्तमान में जाकर खुद देख सकते हैं पोखर की स्थिति क्या है । सिर्फ आश्वासन मिलता कि कॉलेज के द्वारा हरेक साल पोखर की मरम्मत कराया जाएगा। डाॅ रेणु सिन्हा काॅलेज की प्राचार्या थी उसके बाद डॉ पि• सी• खां ने काॅलेज प्राचार्य और वर्तमान में है प्राचार्य डॉ• आर• बी• झा इन सभी प्राचार्य महोदयो से बार बार सभी आग्रह करता रहता है जो आप कम-से-कम पोखर की सौन्दर्य करण और पोखर के चारों ओर सीढ़ी बना दे। ताकी हम सभी ग्रामवासियों को लोक आस्था की महापर्व पर्व छठ पूजा मनाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो परंतु ऐसा अभी तक नही हो पाया । इस सारी समस्याओं को माननीय कुलपति महोदय को अवगत कराते हुए एक मांगपत्र कूलपति महोदय सर को सौंपा गया ।
कुलपति महोदय के द्वारा आश्वासन मिली बहुत जल्द पोखर का सौन्दर्य और पोखर के चारों ओर सीढ़ी बनाएं जाएगी ।जिनमें सोनू तिवारी,विकास कुमार,मोनू तिवारी,बुलबुल तिवारी,सावन तिवारी,सोहन कुमार,दीपक कुमार,आशीष झा,सुमन कश्यप,आशीष कुमार,जितेंद्र कुमार,सुशांत,संतोष,आदि युवा शामिल रहे।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।
युवाओं का कहना है कि 100 सालों से हमारे पूर्वजों के द्वारा राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय परिसर में स्थित पोखर में हमारे सभी ग्राम वासी बड़ी हर्षो उल्लास के साथ आस्था की महापर्व छठ पुजा मनाते आ रहे हैं । जब छठ पूजा की समय आती है तो हमारे सभी ग्राम वासियों को पूजा करने मे कठिनाई उत्पन्न होती हैं। क्योकि काॅलेज प्रशासन के द्वारा पोखर की सौन्दर्य में कोई भूमिका नही थी और नही है । आप वर्तमान में जाकर खुद देख सकते हैं पोखर की स्थिति क्या है । सिर्फ आश्वासन मिलता कि कॉलेज के द्वारा हरेक साल पोखर की मरम्मत कराया जाएगा। डाॅ रेणु सिन्हा काॅलेज की प्राचार्या थी उसके बाद डॉ पि• सी• खां ने काॅलेज प्राचार्य और वर्तमान में है प्राचार्य डॉ• आर• बी• झा इन सभी प्राचार्य महोदयो से बार बार सभी आग्रह करता रहता है जो आप कम-से-कम पोखर की सौन्दर्य करण और पोखर के चारों ओर सीढ़ी बना दे। ताकी हम सभी ग्रामवासियों को लोक आस्था की महापर्व पर्व छठ पूजा मनाने में कोई समस्या उत्पन्न न हो परंतु ऐसा अभी तक नही हो पाया । इस सारी समस्याओं को माननीय कुलपति महोदय को अवगत कराते हुए एक मांगपत्र कूलपति महोदय सर को सौंपा गया ।
कुलपति महोदय के द्वारा आश्वासन मिली बहुत जल्द पोखर का सौन्दर्य और पोखर के चारों ओर सीढ़ी बनाएं जाएगी ।जिनमें सोनू तिवारी,विकास कुमार,मोनू तिवारी,बुलबुल तिवारी,सावन तिवारी,सोहन कुमार,दीपक कुमार,आशीष झा,सुमन कश्यप,आशीष कुमार,जितेंद्र कुमार,सुशांत,संतोष,आदि युवा शामिल रहे।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें