सिमरी बख्तियारपुर:
★इस रेलखंड पर दुसरा सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशनविभागीय उदासीनता का शिकार।
★सहरसा-मानसी रेलखंड में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सहरसा के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है।
बंटी : (डेस्क न्यूज़) : जल्द ही कटिहार से नई दिल्ली के लिए शुरू होने वाली हमसफ़रएक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं देने से राजद ने नाराजगी व्यक्त की है।
शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष हैलाल अशरफ ने स्टेशन अधीक्षक दिलीप विश्वास को आवेदन दे हमसफरट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव देने की मांग की है।मण्डल रेल प्रबंधक को लिखे पत्र में राजद नेता हैलाल असरफ ने कहा है कि सहरसा-मानसी रेलखंड में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सहरसा के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है।परंतु हर बार रेलवे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार करती है।
जिससे यहां के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।राजद नेता ने कहा है कि यदि जल्द-से-जल्द हमसफर ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन में नही हुआ तो राजद रेलरोको आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, अब्दुल बदुद, असरफ, रागिब हुसैन, इसरार अहमद, मो मेराज, विपिन राम, कारी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
आपकी आवाज , आपकी ताकत।
★इस रेलखंड पर दुसरा सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशनविभागीय उदासीनता का शिकार।
★सहरसा-मानसी रेलखंड में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन सहरसा के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है।
बंटी : (डेस्क न्यूज़) : जल्द ही कटिहार से नई दिल्ली के लिए शुरू होने वाली हमसफ़रएक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं देने से राजद ने नाराजगी व्यक्त की है।
आवेदन देते राजद के कार्यकर्ता |
जिससे यहां के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।राजद नेता ने कहा है कि यदि जल्द-से-जल्द हमसफर ट्रेन का ठहराव सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन में नही हुआ तो राजद रेलरोको आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगी। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, अब्दुल बदुद, असरफ, रागिब हुसैन, इसरार अहमद, मो मेराज, विपिन राम, कारी चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
आपकी आवाज , आपकी ताकत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें