प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): तीसरे दिन भी विद्यालय के गेट में लटका रहा ताला, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कोई खबर नही ।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

तीसरे दिन भी विद्यालय के गेट में लटका रहा ताला, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कोई खबर नही ।

गौरव बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर के मध्य विद्यालय के गेट में आज तीसरे दिन भी ताला लगा रहा लेकिन इस पर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं।
उन्होंने बताया कि हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है जबकि मंगलवार को ही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ताला बंद कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक के प्रभार में गजेंद्र चौधरी के ऊपर सचिव की मिली भगत से मध्यान भोजन की राशि गबन करने का आरोप लगाया जा रहा है। जबकि मालूम हो कि पिछले 7 महीने से पूर्व के सचिव के मिली भगत से मध्यान भोजन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है मामला इतना तूल पकड़ा हुआ है कि लोगों का कहना है , जब तक यहां के शिक्षकों का और प्रभारी प्राचार्य का तबादला नहीं होता , तब तक ताला बंद ही रहेगा । बताया जाता है कि ग्रामीणों ने पूर्व में ही शिक्षा स्तर को व्यवस्थित करने की बात और मध्यान भोजन को मीनू केहिसाब से विद्यालय में चलाने की बात कही गई थी फिर भी कोई असर नहीं हुआ इस विद्यालय में कार्यरत कुल 8 शिक्षक हैं।
प्रखंड शिक्षक मोहम्मद सिराज आलम ने बताया कि ग्रामीण और बच्चों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह आरोप बिल्कुल सही और सत्य है, लेकिन मेरे विरोध करने पर कुछ नहीं हो सकता मैं एक प्रखंड शिक्षक के तौर पर यहां कार्यरत हूं प्रधानाध्यापक द्वारा वरीय पदाधिकारी को भी गलत मैसेज छोड़कर मुझे फंसा दिया जाता है हमारे विद्यालय में मध्यान भोजन जो चलाई जाती है वह किसी जानवर के खाने के लायक भी नहीं है यह तो हमारे बच्चे हैं जब भी हम इसका विरोध किए तो प्रधानाध्यापक द्वारा हमें प्रताड़ित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: