प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जान लीजिए कब आ रहा है बिहार बोर्ड के मैट्रिक-इंटर परीक्षा का रिजल्ट?
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

जान लीजिए कब आ रहा है बिहार बोर्ड के मैट्रिक-इंटर परीक्षा का रिजल्ट?

न्यूज़ डेस्क : मैट्रिक और इंटर परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड ने जरूरी जानकारी दी है।
जिसके मुताबिक 15 मई 2018 तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि एक फिक्स डेट अभी तय नहीं है. इस मामले में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट प्रकाशन की निश्चित तिथि अभी बताना संभव नहीं है. आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अभी रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है।
BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर (फाइल फोटो)
उन्होंने कहा कि इस बार पिछले साल से पहले ही रिजल्ट पब्लिश कर दिया जाएगा. बता दें कि साल 2017 में 22 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था. इस साल 15 से 20 मई के बीच मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट बारी-बारी से जारी कर दिया जाएगा।बिहार बोर्ड इस साल भी टॉपर का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी टॉप-20 में शामिल परीक्षार्थियों को फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. पिछले साल गणेश प्रकरण से सीख लेते हुए बोर्ड इस साल इंटर के टॉपरों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के मूड में है. बोर्ड अध्यक्ष ने रिजल्ट को गोपनीय मामला बताते हुए किसी भी प्रक्रिया या योजना की जानकारी देने से इंकार किया है. इस बार भी वेरिफिकेशन में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का पूरा खर्च बोर्ड वहन करेगा.
सच्चिदानंद राय मिले आनंद किशोर से, फैसले से लाभ मिलेगा हजारों छात्रों को
बता दें कि इस साल भी बिहार बोर्ड की भद्द उस वक्त पिट गई. जब बोर्ड ने कॉपी मूल्यांकन कार्य के लिए ऐसे कई लोगों को लेटर भेज दिया. जिनकी मृत्यु भी हो चुकी थी. साथ ही टॉपर घोटाला में मास्टरमाइंड बच्चा राय के सहयोगी रहे एक शिक्षक को भी बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के लिए लेटर भेजा था. शामिल नहीं होने पर FIR करने के भी आदेश दिए गये थे. यह लेटर मीडिया में आते ही बिहार बोर्ड पर फिर से सवाल उठने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं: