प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): सिमरी बख्तियारपुर निवासी एएसआई भगवान ठाकुर चढ़ा निगरानी के हत्था।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

सिमरी बख्तियारपुर निवासी एएसआई भगवान ठाकुर चढ़ा निगरानी के हत्था।

बिहार पुलिस एसोसिएशन का संयुक्त सचिव के पद पर थे निर्वाचित।
20 हजार रूपये घुस लेते सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना में हुआ गिरफ्तार।
पैतृक आवास बनमा-ईटहरी के पहलाम में घर में लटका ताला।

गौरव बंटी : (डेस्क न्यूज़) : सहरसा :राज्य के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में पद स्थापितसिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के पहलाम गांव निवासी एएसआई भगवान ठाकुर वुधवार को 20 हजार रूपये घुस लेते निगरानी पटना टीम के हत्थे चढ़ गया।
घटना की खबर मिलते ही उसके पैतृक निवास में हलचल मच गई। परिजनों में इस बात को लेकर दुःख व्याप्त हो गया। पत्नी सहित अन्य परिजनों में पुरी खबर की पड़ताल को लेकर बैचेनी देखने को मिल रही थी। वही ग्रामीणों में भी इस खबर को लेकर चर्चाओं का सिलसिला देखा गया।यहां बताते चलें कि सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में बुधवार की सुबह निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।निगरानी विभाग ने एएसआई भगवान ठाकुर को त्रिवेणीगंज थाना परिसर में ही 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पकड़ा गया पुलिसकर्मी बिहार पुलिस एसोसिएशन का संयुक्त सचिव है और त्रिवेणीगंज थाना में एएसआई  के पद पर पदस्थापित है।निगरानी की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि ठाकुर किसी केस के संदर्भ में रिश्वत ले रहे थे तभी पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई है।निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया है। वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म होता दिख रहा है।
आपकी आवाज , आपकी ताकत।

कोई टिप्पणी नहीं: