बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा : जिले के सोनवर्षा प्रखंड अन्तर्गत बसनही थाना के पद पर नये प्रभारी के रुप में उमेश प्रसाद पदास्थापित हुए है।
इससे पहले उमेश प्रसाद सदर थाना सहरसा में कार्यरत थे ।पदस्थापना के मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे लिये अपराध नियंतत्रण सबसे पहली प्राथिमिकता है और शराबबंदी को लेकरबहूत सख्त होते हुए कहा कि शराब पीना और शराब बेचना दोनोंकानून अपराध है । ऐसे लोग जो इस तरह के काम में संलिप्त वोबक्शे नही जाएंगे ।थाना अध्यक्ष ने कहा कि बसनही काफी सवेंदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र के लोगो को सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेवारी होगी।मैं आपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा। गरीबो और पीड़ितों के क़ानूनी सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा ।
इससे पहले उमेश प्रसाद सदर थाना सहरसा में कार्यरत थे ।पदस्थापना के मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे लिये अपराध नियंतत्रण सबसे पहली प्राथिमिकता है और शराबबंदी को लेकरबहूत सख्त होते हुए कहा कि शराब पीना और शराब बेचना दोनोंकानून अपराध है । ऐसे लोग जो इस तरह के काम में संलिप्त वोबक्शे नही जाएंगे ।थाना अध्यक्ष ने कहा कि बसनही काफी सवेंदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र के लोगो को सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेवारी होगी।मैं आपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा। गरीबो और पीड़ितों के क़ानूनी सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें