प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): अधिक मुस्तैदी के साथ विश्वविद्यालय को आगे ले जाएंगे : कुलपति
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

अधिक मुस्तैदी के साथ विश्वविद्यालय को आगे ले जाएंगे : कुलपति

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : मधेपुरा : विभाजन के बाद बीएनएमयू का दायरा छोटा हो गया है, लेकिन इससे हमारे हौसले कम नहीं हुए हैं।
हम और अधिक मुस्तैदी के साथ अपने विश्वविद्यालय को आगे ले जाएंगे। यह बात कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कही। वे मंगलवार को सभी प्रधानाचार्यों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।कुलपति ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में नियम-परिनियम के अनुरूप कार्य किए जाएं।किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्वविद्यालय के विकास में सबों का सहयोग अपेक्षित है। सबका साथ मिलेगा, तो बीएनएमयूका विकास होगा।कुलपति ने कहा कि सबसे पहले कक्षाओं में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाए। सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र प्रतिनिधि इस पर विशेष ध्यान दें।कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी सर्वोत्तम सेवा सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने सबों का बायोमैट्रिक एटेन्डेस बनबाने और लीव एकाउंट रजिस्टर दुरूस्त करने के निर्देश दिये।कुलपति ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ का गठनहो चुका है। छात्र संघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों की उर्जा को सकारात्मक दिशा दिया जाए। छात्र संघ के मद में विद्यार्थियों से जो राशि ली जाती है, उसका 75 प्रतिशत संघ के खाते में दिया जाएगा। इससे संघ सकारात्मक गतिविधियाँ यथा-सेमिनार, कान्फ्रेंस, व्याख्यान, वर्कशाॅप आदि आयोजित करेगा।कुलपति ने सभी मद में प्राप्त राशि का ससमय उपयोगिता प्रणाम-पत्र जमा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी महाविद्यालयों में मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत फ्री वाई फाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी इसका अधिकाधिक उपयोग करें। इसके लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। साथ ही होल्डिंग के माध्यम से इसे प्रचारित किया जाएगा।इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, डीएसडब्लू डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, विकास पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह और विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: