विवेक पोद्दार : (संवाददाता) : मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के जिरवा मधेली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 दलीगाछी टोला में रविवार की रात्रि आग लगने से दो घर में एक गाय की मौत झुलसने से हो गया।
वहीं एक गाय के बच्चा झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।अगलगी में दो परिवार का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गयाहै।दोनों पीडित परिवार मजदूर वर्ग के बताये जा रहे है।आग की लपेट इतने तेज थी कि देखते ही देखते दो घर जलकर राख हो गया।आगलगी मैं एक दुधारु गाय की मौत हो गयी एवं एक बछडा बुरी तरह झुलस गया ।पीडित परिवार की मानों तो इस आगलगी सेदोनों परिवार के घर में रखे करीब पंद्रह हजार रूपया नगदी भी जल गये। बताया गया कि अनीता देवी पति बैजू शर्मा के घर से अचानक उठी आग की लपेटे को देख जबतक लौग उसपर काबू पाने की कोशिश करते तबतक दोनों घर को अपने चपेट मैं ले लिया।आगकी लपटें देख पीडित परिवार ने हल्ला मचाया।हल्ला सुनकरआसपास कै लौग पहुचकर आग पर एक पंपसेट के माध्यम काबू पायानही तो पूरा गांव ही जल सकता था। इस आगलगी में अनीता देवी के देवर सुंदर शर्मा के घर सहित घर मे रखे अनाज , नकदी , जेवरात सहित लाखो रूपये की समान जलकर बबांद होने की अनुमान लगाया जा रहा है वही अनीता देवी के एक दुधारू गाय जलकर मर गयी व घर मे रखे दस हजार नगदी अनाज , लोकेट , पायल, बर्तन , सहित घर में रखे आवश्यक कागजात भी जलकर राख हो गया।अग्निकांडकी सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ साथ सीओ ,बीडीओ और थाना को दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश सेराफीम, बीडीओ आशा कुमारी,मुखिया संजय कुमार,पंसस पति रामकुमार ने पहुचकर जांच पड़ताल कर अग्नि पीड़ित को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही सीओ ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से मिलने वाले सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।
वहीं एक गाय के बच्चा झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।अगलगी में दो परिवार का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गयाहै।दोनों पीडित परिवार मजदूर वर्ग के बताये जा रहे है।आग की लपेट इतने तेज थी कि देखते ही देखते दो घर जलकर राख हो गया।आगलगी मैं एक दुधारु गाय की मौत हो गयी एवं एक बछडा बुरी तरह झुलस गया ।पीडित परिवार की मानों तो इस आगलगी सेदोनों परिवार के घर में रखे करीब पंद्रह हजार रूपया नगदी भी जल गये। बताया गया कि अनीता देवी पति बैजू शर्मा के घर से अचानक उठी आग की लपेटे को देख जबतक लौग उसपर काबू पाने की कोशिश करते तबतक दोनों घर को अपने चपेट मैं ले लिया।आगकी लपटें देख पीडित परिवार ने हल्ला मचाया।हल्ला सुनकरआसपास कै लौग पहुचकर आग पर एक पंपसेट के माध्यम काबू पायानही तो पूरा गांव ही जल सकता था। इस आगलगी में अनीता देवी के देवर सुंदर शर्मा के घर सहित घर मे रखे अनाज , नकदी , जेवरात सहित लाखो रूपये की समान जलकर बबांद होने की अनुमान लगाया जा रहा है वही अनीता देवी के एक दुधारू गाय जलकर मर गयी व घर मे रखे दस हजार नगदी अनाज , लोकेट , पायल, बर्तन , सहित घर में रखे आवश्यक कागजात भी जलकर राख हो गया।अग्निकांडकी सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ साथ सीओ ,बीडीओ और थाना को दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश सेराफीम, बीडीओ आशा कुमारी,मुखिया संजय कुमार,पंसस पति रामकुमार ने पहुचकर जांच पड़ताल कर अग्नि पीड़ित को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही सीओ ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से मिलने वाले सहायता उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें