★गम्हरिया के समाजसेवी बिंदेश्वरी यादव ने दिए 1101 रुपये चंदा।
★कमलेश्वरी यादव ने कहा हमलोगों को जो भी करना पड़ेगा हमलोग साथ मिलकर करेंगे।
★शिक्षक रंजीत साह ने कहा कि समाज से प्रदूषण मुक्त करना ही समाजसेवी कार्य है।
गौरव बंटी : (डेस्क न्यूज़) : बैैैजनाथपुर :बैजनाथपुर चौक स्थित हॉट मिक्स प्लांट को स्थांतरित करने के लिए अर्जुन कुमार यादव के संयोजन में संघर्ष समिति की बैठक मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के प्रांगण में हुई।
|
संयोजन करते अर्जुन यादव |
बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी प्रसाद यादव तथा संचालन अधिवक्ता उमेश यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने एक सुर कहा कि हॉट मिक्स प्लांट को हटाने के लिए जो भी लड़ाई लड़ी जाएगी हम लोग साथ लड़ेंगे।
|
संघर्ष के लिए एक साथ लड़ने के लिए तैयार |
यहां तक कि कोर्ट में भी जनहित याचिका के द्वारा अपनी बात रखी जाएगी। वक्ताओं ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर किस परिस्थिति में घनी आबादी में इस प्लांट को वेरोकटोक चलाया जा रहा है। जबकि प्लांट के 20 मीटर नजदीक ही स्कुल, ओपी थाना तथा बजार है। जहां प्रत्येक दिन आस - पास गांव के लोग दैनिक उपयोग की वस्तु बेचने व खरीदने आतें हैं प्लांट से निकलने वाले धुआं में छोटे छोटे पत्थर निकलते हैं। जिससे विद्यालय के बच्चे बीमार पर जाते हैं। खाद्य पदार्थ भी प्रदुषित होता है। प्लांट से निकलने वाले धुआं से आम जनता के साथ साथ पेड़ पौधे भी प्रभावित होतें हैं। बैठक के अन्त में 21 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया ।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।⬇️⬇️⬇️
➡️➡️ https://youtu.be/VwngIyvw5Zg |
|
बैठक में उपस्थित लोग |
बैठक में कमलेश्वरी यादव,उमेश यादव, योगेंद्र गोस्वामी,कैलाश साह,पवन कुमार,समिति सदस्या उषा देवी, सियाराम मेहता, बिंदेश्वरी यादव, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, चमक लाल यादव, रंजीत साह, प्रभात कुमार अस्थाना, पुर्व जिला परिषद शशि भूषण यादव, अवधेश यादव, मुकेश मेहता, ललन भारती, जय जय राम कुमार,गौरव बंटी, श्रवण पौदार, पवन कुमार, संतोष कुमार,भारत यादव,ललन यादव,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं बैठक में संजय गोस्वामी, श्रवण भगत,मुकेश स्वर्णकार,सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें