प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): आगमी छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा, जोश के साथ मैदान में उतरे छात्र जदयू।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

आगमी छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा, जोश के साथ मैदान में उतरे छात्र जदयू।

बंटी : (DESK NEWS) : सहरसा ; छात्र जदयू सहरसा की एक दिवसीय बैठक जदयू कार्यालय सहरसा में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अमरदीप शर्मा की अध्यक्षता एवं पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अंजुम हुसैन,जिलाध्यक्ष जदयू के चंद्रदेव मुखिया,प्रदेश महासचिव अमर यादव,जिलाध्यक्ष शुशील यादव,विनय कुमार यादव,दिनेश पासवान की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में आगमी छात्र संघ चुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं विभिन्न तरह की रणनीति तय की गई।
ज्ञात हो कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय स्थापना काल से ही छात्र संघ का पहला चुनाव है।जिसमे छात्र जदयू विश्वविद्यालय के सभी अंगभूत महाविद्यालय में अपना उम्मीदवार देकर मजबूती से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अमर यादव ने छात्र नेताओं को छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न तरह की रणनीति के बारे में जानकारी दी एवं सभी छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ मैदान में उतरने की शुभकामनाएं देने का काम किया। जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया  ने कहा बीएनएमयू में पहली बार छात्र संघ की चुनाव होने जा रही है ये बहुत ही खुशी की बात है छात्र जदयू पहले से ही छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर आंदोलन  करते आ रही है और अब छात्र जदयू पहले भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रही थी।
वक्ताओं ने कहा कि छात्र राजनीति बिहार की सामाजिक एवं राजनीतिक सूचना में अहम योगदान देते आया है।आजादी के पूर्व या आजादी के बाद इसीलिए छात्र राजनीति को बिहार में पुनः जीवित करने के लिए माननीय राज्यपाल महोदय  को जदयू  सहरसा के नीतीश कुमार द्वारा छात्रहित में चलाए जा रहे कार्यक्रम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,छात्रवृत्ति योजना,साइकिल,पोशाक,बेरोजगारी भत्ता,वाईफाई,कौशल विकाश आदि  योजनाओं को लेकर छात्रों के बीच छात्र जदयू के साथी जाएंगे।बैठक में गौरव कुमार बंटी, जयकुमार यादव,अभिनाश कुमार सिन्हा, मनीष कुमार,मुकुल कुमार ,विमल कुमार,श्रवण कुमार यादव,मुकुल गुप्ता,मुकेश कुमार,अमर कुमार,ऋषव कुमार,सन्नी झा,दिनेश कुमार दिनकर,संजीव यादव,रमन यादव,विकाश कुमार पाठक,रूपेश कुमार,प्रशुनन कुमार आदि उपस्थित रहे।
पल-पल की ख़बड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: