आपकी आवाज,आपकी ताकत। पल-पल की ख़बड़े,सीधे आप तक। सच्चाई लिखने की ताकत। Todayjagran
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018
अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति राख।
बंटी:(DESK NEWS):बांका। क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटनाओं में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बेलारी गांव के देवो यादव के पुआल पूंज में आग लगने से करीब बीस हजार पुआल जलकर राख हो गया । उसके बाद कुर्माडीह गांव के महादलित टोला में विभीषण दास के घर में आग लगने से अनाज, वस्त्र, फर्नीचर सहित अन्य सामान नष्ट हो गया । ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया । इसको लेकर पीड़ित परिजन ने अंचल में आवेदन दिया है। मालूम हो कि एक दिन पूर्व केलनी गांव में अगलगी की घटना हुई थी । जिसमें आधे दर्जन मवेशी की मौत होने के साथ दो व्यक्ति भी झुलस गए थे। ज्ञात हो कि क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से आग पर काबू पाने के लिए कोई उपाय नहीं है । आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते को बांका अथवा मुंगेर जिला का सहारा लेते हैं। मुख्यालय में अग्निशमन की व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें