प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): भगवान शिव की झांकी में उमड़ी आस्था।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

भगवान शिव की झांकी में उमड़ी आस्था।

बंटी : (DESK NEWS) : सहरसा : बैजनाथपुर शिवरात्रि के मौके पर नगर सहित दर्जनों स्थानों पर धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली गयी। इस दौरान भूत पिशाच बने लोग व श्रद्धालु सभी एक रंग में रंगे मदमस्त थे।
गाँव के ग्राम कचहरी से निकली भगवान शिव की बारात बाजार, मनोहर उच्च विद्यालय, बैजनाथपुर चौक होते हुये बैजनाथपुर शिव तक गयी।बारात में तरह तरह के भेष धारण किये लोग भूत भावन के आगे पीछे चल रहे थे। हाथी घोड़े एवं बाजे गाजे संग निकली भगवान शिव की नयना भिराम आकर्षक झांकी में हर तरफ हर हर महादेव की अनुगूंज हो रही थी। बैजनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में शिव बारात की झांकी में हर तरफ आस्था का ज्वार नजर आ रहा था। बैजनाथपुर चौक  होते हुये निकली शिव बारात में सैकड़ों युवक भक्ति गानों के धुन पर थिरक रहे थे। डीजे के धुन पर युवकों के अलावा बच्चे और बूढ़े भी झूम रहे थे। इस दौरान अबीर-गुलाल संग लोगों ने होली जैसी तस्वीर बना दी। उधर शहर  में भी धूमधाम से शिव बारात निकाली गई। जगह-जगह शिव बारात का स्वागत भी हुआ।
आपकी आवाज , आपकी ताकत।

कोई टिप्पणी नहीं: