आपकी आवाज,आपकी ताकत। पल-पल की ख़बड़े,सीधे आप तक। सच्चाई लिखने की ताकत। Todayjagran
शनिवार, 10 फ़रवरी 2018
50 रुपये के बंटवारे को लेकर गोली मारने वाला हत्यारोपी फरार, पुलिस दबिश देती रही।
बंटी (DESK NEWS): इंदिरापुरम : थाना इंदिरापुरम से कुछ ही दूरी पर वसुंधरा फार्म हाउस में ईनाम के 500 रुपये के बंटवारे को लेकर बैंड वाले की गोली मारने वाला हिस्ट्रीशीटर व उसका एक साथी घर से फरार है। पुलिस की तीन टीमों ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए शुक्रवार रात कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। घटना के दौरान हिरासत में लिए गए दीपक निवासी झज्जर, हरियाणा और गुलफाम निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।
सीओ इंदिरापुरम ने बताया कि बैंड संचालक अबरार को दिल्ली के सुंदरनगर निवासी साजिद ने गोली मार दी। उसके साथी नीरज निवासी जहांगीरपुरी, दीपक और गुलफाम ने उसकी मदद की थी। साजिद और नीरज को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। तीनों की तलाश में शुक्रवार रात दिल्ली, हरियाणा और बागपत में दबिश दी गई। दोनों आरोपी घर से फरार हैं। दोनों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी साजिद सुंदरनगरी थाने से हिस्ट्रीशीटर है। वह पूर्व में जेल जा चुका है।
------------
क्या है मामला :
बता दें कि वसुंधरा फार्म हाउस में बीते बृहस्पतिवार रात को बारात चढ़त में बैंड संचालक अबरार की टीम को ईनाम में पांच सौ रुपये मिले थे। वह रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान शादी समारोह में ढोल बजाने आए साजिद, नीरज, दीपक और गुलफाम वहां पर पहुंच गए। चारों ने इनाम में मिले पांच सौ रुपये को बांटने की बात कही। अबरार ने इन्कार किया तो कहासुनी हो गई। साजिद ने अबरार पर तीन राउंड फाय¨रग कर दी। अन्य तीनों ने अबरार को पकड़ा था। अबरार के जांघ में एक गोली लगी थी। अस्पताल में अबरार की मौत हो गई थी। अबरार बागपत के बागपत के रहने वाला था। उनके बड़े भाई इकरार ने इंदिरापुरम थाने में मामले की एफआइआर दर्ज कराई थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें