प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): नगर युवा सामगन की बैठक: राजद।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

नगर युवा सामगन की बैठक: राजद।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क): सहरसा नगर युवा राजद की युवा समागम       सहरसा नगर युवा राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक "युवा समागम" के रूप में नयाबजार स्थित काली मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। युवा समागम की  अध्यक्षता युवा राजद के नगरअध्यक्ष "युवा सम्राट हन्नी चौधरी(युत्थ कल्ब संरक्षक) ने की। 

युवा समागम में  युवाओं ने भाग लिया  तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर जयन्ती समारोह पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत  उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। आगामी 20फरवरी को सहरसा के समिरिबख्तियारपुर उच्च विद्यालय प्रांगण में युवाओं के धड़कन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी यादव जी के आगमन को लेकर युवाओं ने काफी उत्साह के साथ भागीदारी करने का संकल्प लिया। 

     नगर युवा राजद के युवा समागम को सम्बोधित करते हुए सहरसा के माननीय विधायक अरूण कुमार ने कहा देश विकट परिस्थिति से गुजर रहा हैं। युवाओं बहुत बड़ा समस्या से गुजर रहा हैं,युवा बेरोजगारी की समस्या के कारण भटकाव की स्थिति में हैं, इसके निदान के लिए युवाओं को आगे आना होगा और संघर्ष के लिए लड़ाई लड़नी होगी। इतिहास गवाह है कि जब-जब देश में संकट आया है,युवा ही आगे बढ़कर दिशा एंव को बदलने का काम  करता हैं। युवाओं की इस लड़ाई को लड़ने के लिए युवाओं के हर सुख-दुःख में शामिल होकर उनके पीड़ा को समझने के लिये बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता माननीय तेजस्वी यादव जी के सहरसा आगमन व समिरिबख्तियारपुर के आमसभा में युवाओं की बहुत ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए युवाओं का उत्साह काबिले तारीफ है। 
       विधायक श्री कुमार ने कहा कि जिस तरह से सामंती ताकतों के द्वारा दलित-अकलियत-पिछड़े-अतिपिछड़े,गरीब-मजदूर,किसान के जन-जन के नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी को समाप्त करने के साजिश रच रही है एंव गरीबों की आवाज को दबाने का काम कर रहीं हैं। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि अब वक्त आगया हैं, छूटें वादे वाली और पलटने वाले सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आयें तथा 20फरवरी को "संविधान बचाओ-न्याय यात्रा" में युवा वर्ग एकजुट होकर आमसभा में पहुंच कर युवाओं की ताकत दिखाना होगा ताकि युवाओं को भविष्य में नजरअंदाज नहीं कर सकता। 

       युवा राजद के समागम में पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रो0 मो0 ताहीर साहब,युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार सिंह,युवा राजद पूर्व प्रदेशउपाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत,युवा राजद जिलाध्यक्ष गोविंद दास ताँती,महिला राजद प्रदेश महासचिव गुंजन देवी,नगर अध्यक्ष बजरंग गुप्ता,राधाकांत चौधरी और समस्त राजद परिवार के सदस्य।

कोई टिप्पणी नहीं: