प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जिला प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करेंगी वैश्य समाज।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

जिला प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करेंगी वैश्य समाज।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा :  शहर के मीर टोला स्थित आरा मिल मे वैश्य समाज सहरसा के प्रमुख साथियों का एक आपात बैठक बुलाई गई जिसका अध्यक्षता जिला संयोजक मोहन साह ने किया।
   बैठक में मुख्य रूप से सोनबरसा कचहरी थाना में वैश्य समाज के लोगों पर थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज करने के साथ साथ सहरसा शहर में बढ़ रहे आपराधिक वरदात के घटना तथा वार्ड पार्षद अरूण निराला को मिले धमकी सहित अन्य सभी मुद्दों को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
सबसे पहले जिला प्रशासन  को ज्ञापन देकर अपनी समस्या के ओर ध्यान दिलवाना है अगर प्रशासन के तरफ से कार्रवाई  नही होती है तो जिला प्रशासन के खिलाफ अंदोलन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव , विजय गुप्ता, अर्जुन चौधरी, वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कैलाश साह, पूर्व पार्षद घनश्याम चौधरी, राजकुमार गुप्ता, सुनील सूर्या, सत्यनारायण साह, रंजीत चौधरी, कृष्ण मोहन चौधरी, सुरेश साह, कैलाश साह (सौर बाजार ) , शशि पौदार, मनोज मिलन , संतोष गुप्ता , राजकिशोर गुप्ता, देवनरायण चौधरी, रामनरेश साह , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि  संजय साह , रविन्द्र रमण  आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: