प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): यूं ही नहीं कहते डॉक्टर को भगवान, अपने पैसों से दी मरीज को नई जिंदगी।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

यूं ही नहीं कहते डॉक्टर को भगवान, अपने पैसों से दी मरीज को नई जिंदगी।

गुरुग्राम [जेएनएन]। डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप भी कहा गया है। जिंदगी बचाने वाले डॉक्टर कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में एक मिसाल बन जाती है। वैसे जिला नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही आए दिन खबरें चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन यहां एक ऐसे डॉक्टर भी हैं जो मरीज के जीवन की अहमियत समझते हुए अपनी जेब से पैसा खर्च कर नया जीवन देने का काम करते हैं। पैसा तो बहुत आ जाएगा गुरुग्राम के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत डॉ. योगेंद्र सिंह ने पैसे से ज्यादा एक ऐसे मरीज के जीवन को तवज्जो दी जिसे वह पहले से जानते तक नहीं थे। डॉ. योगेंद्र का कहना है कि पैसा तो बहुत आ जाएगा। लेकिन मरीज को एक दिन बाद ठीक नहीं किया जा सकता था लिहाजा उन्होंने उसकी मदद करने का फैसला किया।

कोई टिप्पणी नहीं: