प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): परीक्षा केन्द्र पर इस युवको को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार पड़ा महंगा जाना पड़ा जेल।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

परीक्षा केन्द्र पर इस युवको को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार पड़ा महंगा जाना पड़ा जेल।

आकाश कुमार : (संवाददाता) : सहरसा : 
नगर पंचायत क्षेत्र के +2 उच्च विद्यालय इन्टरमिडियट परीक्षा केन्द्र पर सोमवार को प्रथम पाली परीक्षा शुरू होने के समय एक मनबढू युवक ने बख्तियारपुर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार कर राईफल छीनने का प्रयास किया। इसी क्रम में हाथापाई के क्रम में एक पुलिस मामूली रूप से जख्मी भी हो गया।
भेजे गये युवक की  फ़ाइल फ़ोटो।
पुलिस ने उस मनबढू युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक परीक्षा शुरू होने के समय परीक्षा केन्द्र गेट पर भीड़ के समय वहां पर मौजूद पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की व बकवास कर रहा था।

इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कर युवक को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

घटना के सम्बंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि उच्च विद्यालय इन्टरमिडियट परीक्षा केन्द्र पर सुबह प्रथम पाली परीक्षा शुरू होने के समय गेट पर छात्रों व अभिभावकों की भीड़ लगी थी वहां पर भीड़ को हटाने के लिये पुलिस बल अपना काम कर रहा था इसी क्रम में वहां पर तैनात अनि राजेन्द्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के पहलाम गांव निवासी ताहिरूल हसन के पुत्र मो गुलाम यजदानी उर्फ छोटू भीड़ हटाने के क्रम में पुलिस के साथ बकवास व धक्का मुक्की करने लगा इसी क्रम में वह युवक पुलिस राईफल पकड़ छीनने का प्रयास करने लगा जिस वजह से एक पुलिस बल को मामूली रूप से जख्मी भी हो गया साथ ही वर्दी भी फाड़ दिया गया।

काफी मसक्कत बाद पुलिस बल ने उक्त युवक को गिरफ्तार करने में सफल हुआ।

गिरफ्तार युवक को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
पल-पल की ख़बड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: