प्रिंस राज : (संवाददाता) : नोएडा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत चार राज्यों को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी रैपिड रेल परियोजना तेजी से धरातल पर उतरने लगी है। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल की लाइन डाली जाएगी। 381 किलोमीटर लंबे हाइटेक रेलवे नेटवर्क से मेरठ को जोड़ने की दिशा में एक हजार करोड़ रुपये के दो टेंडर जारी करने की तैयारी है। गौरतलब है कि मेरठ से दिल्ली, दिल्ली से अलवर और दिल्ली से पानीपत के लिए भी रैपिड रेल संचालन पर सहमति बन चुकी है। मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले रैपिड रेलनेटवर्क को राजस्थान के अलवर और हरियाणा के पानीपत से भी जोड़ा जाएगा। मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोगों को गुड़गांव, अलवर और पानीपत के लिए रैपिड ट्रेन पकड़ने को दूसरे स्टेशनों में जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
साहिबाबाद में पड़ेगी रैपिड रेल के कार्य की आधारशिला
सरायकाले खां को इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट हब बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रैपिड रेल के कार्य की आधारशिला साहिबाबाद में पड़ने जा रही है। सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई के बीच कार्य शुरू होगा। 17 किलोमीटर लंबे इस रूट में सिविल कार्य कराए जाएंगे। एक पखवाड़े के अंदर एक हजार करोड़ रुपये के सिविल कार्य के दो टेंडर जारी किए जाएंगे। इन टेंडरों के बाद रैपिड रेल से संबधित कार्य धरातल पर होता नजर आएगा। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में रैपिड रेल के लिए बजट निर्धारित किया गया है। पिछले कई दिनों से टेंडर प्रपत्रों को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। यह सिविल कार्य के टेंडर होंगे।
ये हैं रूट
रैपिड रेल का रूट दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के बीच 90 किलोमीटर का होगा। वहीं, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत के बीच की दूरी 111 किलोमीटर की होगी। इसके अलावा दिल्ली, गुडगांव, अलवर के बीच का सफर 180 किलोमीटर का होगा।
राज्य सरकार को बजट का इंतजार
केंद्र सरकार ने रैपिड रेल के लिए बजट में 659 करोड़ रुपये दिए हैं। योजना को संचालित कर रही नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन अब प्रदेश सरकार द्वारा बजट मिलने की आस लगाए है। फिलहाल, संस्था ने देश में पहली बार रैपिड रेल को धरातल पर उतारने का काम तेज कर दिया है। खास बात है यह है कि मेरठ रूट पर सबसे पहले काम शुरू होने जा रहा है। दुहाई में एक डिपो भी बनाया जाएगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में ग्राउंड लेवल पर डिपो बनाने की बात कही गई है।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=GbHRU1SROLM&t=1177s
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=kMl2HnzUffw
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें