प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): PM मोदी का एक और तोहफा: जिसके पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस उन्हें आज खुश कर देगी ये ख़बर
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

PM मोदी का एक और तोहफा: जिसके पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस उन्हें आज खुश कर देगी ये ख़बर

सचिन यादव : (संवाददाता) : नई दिल्ली :  अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो ये खबर आपके लिए तोहफे से कम नहीं है।
मोदी सरकार धीरे-धीरे मिडिलमेन यानि दलालों को ख़त्म करते जा रही है। इस बार मोदी सरकार ने आम जानते के हित में एक और नया फैसला लिया लिया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे अप्लाई करने से लेकर फीस जमा करने तक का आसन रास्ता मुहिया करवाया है।
अब आप आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का विकल्प है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सर्विस ऑनलाइन होने से आप बिना किसी एजेंट की मदद के बनवा सकते हैं।

उम्र का प्रूफ : गौरतलब है कि उम्र के लिए इनमें से कोई एक डॉक्युमेंट होना जरूरी है। आपको अपॉइन्टमेंट के समय ऑरिजनल डॉक्युमेंट ले जाने होंगे। साथ ही इनके सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी। वोटर आईडी कार्ड, स्कूल सर्टिफिकेट, एलआईसी पॉलिसी, पासपोर्ट – बर्थ सर्टिफिकेट।
एड्रेस प्रूफ के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक डॉक्युमेंट होना जरूरी है. आपको अपॉइन्टमेंट के समय ऑरिजनल डॉक्युमेंट ले जाने होंगे. साथ ही इनके सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी. वोटर आईडी, पासपोर्ट, सरकारी पे स्लिप, पेन्शन पास बुक, ऑर्म्स लाइसेंस
फीस : लर्निंग लाइसेंस की फीस – 200 रुपए परमानेंट लाइसेंस की फीस – 200 रुपए ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल की फीस – 200 रुपए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस – 1,000 रुपए

कोई टिप्पणी नहीं: