प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): कांग्रेस के साथ अमिताभ बच्चन के जुड़ते ही होने लगी ऐसी बातें।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

कांग्रेस के साथ अमिताभ बच्चन के जुड़ते ही होने लगी ऐसी बातें।

बंटी ;(DESK न्यूज़) ; 2019 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे ही कांग्रेस के अच्छे दिन फिर से वापिस आ रहे हैं। तभी तो कांग्रेस की स्थिति लगातार सुधर रही है और कांग्रेस के पुराने दोस्त फिर से वापस उनके पास लौट रहे हैं। बता दें, कांग्रेस को अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का साथ मिल गया है। जिसके कारण इसकी बातें सोशल मीडिया के साथ देश के राजनैतिक गलियारों में भी होने लगी है।

आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस को फॉलो करना शुरू कर दिया है जिसके बाद कांग्रेस ने भी बिग बी का ट्विटर पर शानदार स्वागत किया है। जिस पर कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘फॉलो करने के लिए धन्यवाद। हम आपको ‘102 नॉट आउट’ के लिए भी ऑल द बेस्ट कहते हैं। हमारे पास सेलिब्रेट करने का एक और कारण भी है। हमारे अब 4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। सभी को धन्यवाद।’
1984 में कांग्रेस के माध्यम से राजनीति में एंट्री करने वाले अमिताभ बच्चन ने 8वें लोकसभा चुनाव के दौरान इलाहबाद से चुनाव लड़ा था। उन्होंने इसमें जीत हासिल की थी और इलाहाबाद से सांसद बने थे। बिग बी और कांग्रेस के बीच पारिवारिक रिश्ते थे, लेकिन बोफोर्स स्कैंडल के दौरान इन रिश्तों में खटास आ गई और ये अलग हो गए थे, लेकिन अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और उनके परिवार से दोस्ती खत्म नहीं की थी। लगभग एक दशक तक दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते थे, हालांकि 1996 में बिग बी ने गांधी परिवार से पूरी तरह से दूरियां बना ली थी और एक बार फिर से वे कांग्रेस से जुड़ गए हैं, जिसको देखकर तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस की डूबती नैया को अब उसका पुराना दोस्त ही पार लगा सकता है।
पल-पल की ख़बड़े।

कोई टिप्पणी नहीं: