मधुबनी : फुलपरास अनुमंडल के घोघरडीहा बाजार के आईबी गेट के सामने पत्रकार के साथ हुये लूंटकांड मे पुलिस के हाथ अभी भी खाली है,अब तक पुलिस किसी भी आरोपी/गुंडे की गिरफ्तारी सुनिस्चित नही करवा वायी है |
मामला है १०+२ बालिका उच्च विद्यालय का जहा क्सासरूम को अवैध तौड़ पर गुंडों को आवंटित कर देने के मामले मे जब समाचार प्रकाशित हुआ तो स्कूल का प्राचार्य ललित सिंह और सहयोगी ललन झा दौनो ने मिलकर पहले पत्रकार को रिश्वत देने की पेशकश कर न्यूज रूकवाने की कोशिस किया,नही मानने पर धमकी गाली गलौज मारपीट किया,लेकिन फिर भी न्यूज प्रकाशित हुआ तो ललित सिंह और ललन झा ने भाड़े के गुंडे भेज यात्रा के क्रम मे पत्रकार को बीच सड़क रूकवा लूट कांड को अंजाम दिया |
मामले मे घोघरडीहा थाना मे कांड संख्या १०/२०१८ दर्ज करवाया गया था,सूत्रों से जानकारी मिल रही है की मामले को किसी भी तरह निपटाने की कोशिस की जा रही है,जबकि विडियो के रूप मे इस घटना का पुख्ता सबूत घोघरडीहा थाना प्रभारी रंजीत रजक को दे दिया गया था,जिसमे गुंडो को पहचाना जा सकता है |
मामला तुल पकड़ता जा रहा है,मामले की जानकारी जिला एसपी दीपक बरनवाल जिला डीएम शिर्षत अशोक कपिल फुलपरास के डीएसपी उमेश्वर चौधरी को होने के बाद भी कारवायी मे बिलंब समझ से पड़े है |
समाज मे महजूद भ्रष्ट घूसखोरों की सच्चाई को सामने लाना उनकी वास्तविकता सार्वजनिक करना,निर्भीक होकर पत्रकारिता करना,समाज और पुलिस के प्रेस पर भरोसा एवं विश्वास के संभव नही है,पत्रकारों की सेफ्टी पुलिस की जिम्मेवारी है,पुलिस को इस बात का खयाल रखना चाहिये,और त्वरित कारवायी करते हुयें,ललित सिंह ललन झा को गिरफ्तार कर पत्रकार लूट कांड मे शामिल दूसरेे अपराधियों की पहचान करना चाहिये ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें