जम्मू में सेना के सुंजवां शिविर पर आतंकी हमले को 26 घंटे से ज्यादा हो गए। यहां पिछले 26 घंटे से ऑपरेशन चल रहा है। कल (शनिवार) तड़के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू शहर के सुंजवान में स्थित सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इसके अलावा पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए। यह जानकारी रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल देविंदर आनंद ने दी है। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि ऑपरेशन जारी है।
सेना के प्रवक्ता देविंदर आनंद ने बताया कि सुबह से चल रहे अभियान में अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन आतंकी मारे गए हैं। ये आतंकी सेना की वर्दी में थे और एके 56 असाल्ट राइफलों, गोला बारूद और हथगोलों से लैस थे। तलाशी से पुष्टि हुई है कि वे जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं। इस हमले में सूबेदार मगनलाल चौधरी और हवलदार हबीबुल्ला कुरैशी शहीद हो गए। पांच महिलाओं और एक बच्ची सहित नौ लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
आवासीय परिसर के लगभग 150 मकानों की तलाशी पूरी हो गई है और महिलाओं, बच्चों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। सेना के अनुसार चार से पांच आतंकी ने तड़के चार बजकर 50 मिनट पर सेना के सुंजवां स्टेशन में घुसपैठ किया। निगरानी में लगे संतरियों के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकी स्टेशन में बने आवासीय परिसर में जाकर घरों में घुस गए। यह शिविर 36 ब्रिगेड के तहत पहली जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के अंतर्गत आता है।
वायु सेना के कमांडो भेजे गए।
आतंकियों से मुकाबला करने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए वायुसेना के पैरा कमांडो को एयरलिफ्ट कराया गया है। वायुसेना ने इन सभी पैरा कमांडोज को उधमपुर से जम्मू में एयरलिफ्ट किया गया। यूपी के सरसावा बेस से एयरक्राफ्ट भी भेजा गया।
स्कूल बंद रखने के आदेश।
अधिकारियों ने एहतियाती कदम के रूप से शिविर के आसपास के 500 मीटर के दायरे में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जम्मू में हाईअलर्ट घोषित किए जाने के साथ ही आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
गृह मंत्री ने ली जानकारी।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य से बात कर शिविर पर हुए आतंकी हमले के बारे में जानकारी ली। गृह मंत्रालय ने कहा है कि गृह मंत्री इस संबंध में रक्षा मंत्री और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ निरंतर संपर्क बनाए हुए है और मंत्रालय स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। सिंह ने पुलिस महानिदेशक से कहा है कि केंद्र स्थिति से निपटने में हर संभव मदद देने को तत्पर है।
राजनाथ बोले आश्वस्त रहिये।
हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आश्वस्त रहिए, हमारी सेना और सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे कभी भी किसी भी भारतीय का सर शर्म से झुकने नहीं देंगे।
कब क्या हुआ।
04.55 बजे सुबह सेना के शिविर पर हमला हुआ
06.00 सुबह तक फायरिंग होती रही।
11.00 बजे वायु सेना के पारा कमांडो को उधमपुर से जम्मू शिविर भेजा गया।
1.00 दो जवान शहीद और एक जेसीओ की बेटी घायल होने की खबर आई।
2006 में भी हमला।
2006 में भी इसी आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 12 जवान शहीद हो गए थे, सात अन्य जख्मी हुए थे।
3000 लोग परिवार समेत रहते हैं सेना के इस आवासीय परिसर में। इसके चारों तरफ जंगल हैं।
हाल के हमले
01 जनवरी 2018 को पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 3 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए ।
01 जनवरी 2018 को पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 3 कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें