सोनी कुमारी : (संवाददाता) : आरा : आज देर रात युवा समाजसेवी रवि केशरी, रोहित वर्मा उर्फ़ सोनू एवं रितेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बैठक कर पीरों के लाल वीर मोजाहिद के सम्मान में होली महापर्व नही मनाने का संकल्प लिया गया,शाहाबाद के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय भी इस बैठक में उपस्थित थे।
इन युवा समाजसेवीयों ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा हेतु आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद मोजाहिद ने अपनी कुर्बानी दे पीरो का नाम माऊंट एवेरेस्ट से भी ऊंचा कर दिया और ऐसे में जब उस वीर सपूत के घर दुखों का पहाड़ टुटा है तो ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इस दुःख की घड़ी में उस राष्ट्रभक्त मोजाहिद के परिजनों के साथ हर मोड़ पे खड़े रहे।
बता दे की विगत 12 फरवरी 2018 को श्रीनगर के करण नगर में आत्मघाती हमलावरों से लोहा लेते हुए पिरो निवासी मोजाहिद खान शहीद हो गए थे। उधर कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय ने कल ही घोषणा की थी की वे होली नही मनाएंगे उसके बाद आज क्षेत्र के इन युवा समाजसेवियों की पहल के बाद कई लोग ने इस फैसले का समर्थन कर होली नही मनाने का फैसला लिया है साथ ही आश्रितों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें