बंटी : (संवाददाता ) : सहरसा : छात्र राजद के द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस सफल पूर्वक संपन्न होम्योपैथी कॉलेज सहरसा में किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अंकित यादव,सौरभ यादव उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए सौरभ यादव(sky) ने कहा कि छात्रों की हक एवं अधिकार के लिए छात्र राजद पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही है। सामाजिक न्याय के योद्धा लालू जी की देन है बीएनएमयू इसलिए गरिमा को बचाते हुए जो लड़ाई अधूरी है उसे पूरा करेगा छात्र राजद। आज देश में आम आवाम के साथ-साथ छात्रों के लिए भी आरक्षण का मुद्दा प्रमुख है। आगे संबोधित करते हुए अंकित उर्फ दिलखुश ने कहा छात्र राजद बिहार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में पूर्ण बहुमत से अपनी जीत दर्ज करेगी। आवश्यकता है हमें एकजुट होकर सामंतवादी विचारधारा के खिलाफ गोल बंद होने की और मेहनत के बदौलत हम अभियान में छात्रसंघ चुनाव जीतेंगे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में छात्र नेता उपस्थित हुए-दीपक कुमार,सुभाष कुमार,अंकित,सौरव,मोनू,राहुल,शशि,रमन,आरजू,अभिषेक,मनीष,अंगद
- आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें