प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जैन धर्मशाला में CRPF टीम को मिली तीन पिस्टल, बम तथा छुरा
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

जैन धर्मशाला में CRPF टीम को मिली तीन पिस्टल, बम तथा छुरा

सोनी कुमारी: (संवाददाता) : आरा : जिले के हरखेन जैन धर्मशाला में हुए बम विस्फोट के बाद अभी मामले की जांच चलरही है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि जांच के दौरान
CRPF टीम एवं भोजपुर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को 3 पिस्टल, एक मैगजीन और एक बम के अलावा एक छूरा भी मिला है।
सूत्रों के अनुसार डाग स्क्वाड के अलावा बम निरोधक दस्ता भी पहुंच चुकी है।इस घटना के बाद पुलिस टीम भी सकते में है और घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई है। मालूम हो कि आरा के शीश महल चौक पर हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में हुए बम विस्फोट से इलाका थर्राया हुआ है। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को धर दबोचा पकड़ा गया। एक जितेंद्र धर्मशाला में हुए बम विस्फोट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर हैपकड़ा गया जितेंद्र कोलकाता का नहीं बल्कि आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल वो कोलकाता से विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से आरा गुरुवार की सुबह 7 बजे पहुंचा था और इसके बाद अरविंद धर्मशाला में कमरा बुक कराया था। अभी तक जो सामने बात आ रही है उसके अनुसार जितेंद्र ने अपने बड़े पापा को मारने के लिए भयावह साजिश की घटना के तहत अंजाम देने वाला था। लेकिन इससे पहले ही धर्मशाला में विस्फोट हो गया और जितेंद्र सहित सभी जख्मियों को भागना पड़ा। आरा ब्लास्टः चाचा को बम से उड़ाने का था प्लान, वारदात से पहले ही हो गया विस्फोट आरा में ब्लास्ट, धर्मशाला के कमरे में बन रहा थाबम, पकड़े गए दो संदिग्ध सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया जितेंद्र ने बताया कि वह अपने बड़े पापा बलिराम सिंह को मारने के लिए साजिश रची थी और अपने साथ कोलकाता के तेलीपाड़ा से मदन नाम के एक व्यक्ति को लेकर 4000 रुपया देने के नाम पर लाया था. सूत्रों का कहना है कि जिस सहजता से उसने यह बात बताई है उसके अनुसार पुलिस को गुमराह करनेकी भी कोशिश की. फिलहाल उसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर घटनास्थल पर CRPF की टीम पहुंच गई है और पूरी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह किस तरह का शक्तिशाली बम था. गया में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पुलिस की टीम काफी सक्रिय थी फिर भी बम विस्फोट की घटना घट गई।

कोई टिप्पणी नहीं: