सोनू झा : (संवाददाता) : नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में आई दस फीसदी की गिरावट के बाद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है। हालांकि कच्चे तेल के दामों में 10 प्रतिशत के आस-पास गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कटौती उम्मीद से बहुत कम की है।
सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में सिर्फ 21 पैसे और डीजल की कीमतों में सिर्फ 28 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 73.01 रुपए, कोलकाता में 75.70 रुपए, मुंबई में 80.87 रुपए और चेन्नई में 75.73 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। वहीं डीजल की बात करें तो सोमवार को दिल्ली में इसका भाव 63.62 रुपए, कोलकाता में 66.29 रुपए, मुंबई में 67.75 रुपए और चेन्नई में 67.09 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।
पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 9-10 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है जिस वजह से उम्मीद थी कि घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी भारी कटौती कर सकती हैं। लेकिन उम्मीद के मुताबिक कटौती नहीं हुई है, रुपए की कमजोरी ने कुछ हदतक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को भाव घटाने से रोका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से कुछ और कटौती हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें