प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): जाति की जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक अधार पर आरक्षण तय किया जाना चाहिए : पप्पू यादव
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

जाति की जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक अधार पर आरक्षण तय किया जाना चाहिए : पप्पू यादव

  लोकसभा विधानसभा उपचुनाव पर फैसला 16 अप्रैल को !
छात्र संघ चुनाव की सफलता को आश्वस्त दिखे सांसद।
बंटी : (न्यूज डेस्क) : पटना : जन अधिकार पार्टी बिहार  की 11 करोड़ जनता को बेहतर और विश्‍वसनीय विकल्‍प देने के लिए  लोकसभा की सभी 40 और विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 
सांसद पप्पू यादव आज प्रेस वार्ता में  कहा कि हमारी पार्टी अररिया लोकसभा और जहानाबाद व भभुआ विधान सभा उपचुनाव लड़ने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार है। लेकिन अंतिम फैसला 16 फरवरी को किया जाएगा। इस बीच पार्टी की टीम तीनों क्षेत्रों में दौरा कर रही है और टीम की रिपोर्ट के बाद पार्टी अंतिम निर्णय लेगी।
      उन्होंने  कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने और लालू यादव अपने परिवार की सत्‍ता स्‍थापित करने के लिए राजनीति कर रहे हैं और जनता की भावनाओं का दोहन कर रहे हैं। परिवार की सत्‍ता के लिए न्‍याय यात्रा किया जा रहा है। सत्‍ता और विपक्ष दोनों ने जनभावनाओं को धोखा दिया है, जनता के साथ विश्‍वासघात किया है। जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है, सत्‍ता के लिए सौदा किया जा रहा है। जन अधिकार पार्टी (लो) जनता की भावनाओं के अनुरूप राजनीति करेगी। जनता से विचार-विमर्श कर विजन डाक्‍यूमेंट बनाया जाएगा और उसी के अनुरूप नीति निर्धारित की जाएगी। जाति की संख्‍या के अनुपा‍त में आर्थिक आधार आरक्षण तय किया जाना चाहिए। छात्र संघ चुनाव पर बोलते हुए कहा कि विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद की भारी सफलता मिलगी।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।

कोई टिप्पणी नहीं: