प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): डीएम ने किया जबाब तलब।
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 18 फ़रवरी 2018

डीएम ने किया जबाब तलब।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बेनीपट्टी प्रखंड के तत्कालीन पंचायत सचिव प्रमोद कुमार राय
के विरूद्ध प्रपत्र-क में आरोप गठित कर एसडीओ, बेनीपट्टी के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश बेनीपट्टी के बीडीओ को दिया है। ताकि पंचायत सचिव श्री राय के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पंचायत सचिव श्री राय राजनगर प्रखंड के मंगरौनी दक्षिण पंचायत में पदस्थाति हैं। इस बाबत जारी पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि बेनीपट्टी प्रखंड के शिक्षक नियोजन से संबंधित मामले में बीते 15.07.2017 को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पंस श्री राय प्रखंड कार्यालय, राजनगर में 22.07.2017 को योगदान दिया। उनका योगदान स्वीकृत करते हुए योगदान देने की तिथि से उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया गया है। साथ ही डीएम ने बीडीओ, बेनीपट्टी को आदेश दिया है कि पंस श्री राय के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए आरोप पत्र प्रपत्र-क में गठित कर एसडीओ, बेनीपट्टी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस बाबत जारी आदेश में डीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि निलंबन अवधि का वेतन विभागीय कार्यवाही के फलाफल पर निर्भर करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: