प्रकाशक आईडी pub-7875436607466581 ग्राहक आईडी 5956979583 समय क्षेत्र (UTC+05:30) कोलकाता संपादित करें सक्रिय उत्पाद सामग्री TodayJagran(टुडे जागरण): फ़रवरी 2018
Powered By Blogger
Powered By Blogger
Powered By Blogger

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

भाजपा को बड़ा झटका, अपने ही गढ़ में चारों खाने चित हुए प्रत्याशी।

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। जिला पंचायत उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी योगेंद्र कुमार को निर्दलीय प्रत्याशी सुभानी ने भारी मतों से परास्त कर दिया है।
योगेंद्र कुमार को जहां 3096 मत मिले, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कवाल गांव के पूर्व प्रधान सुभानी ने 5485 वोट के साथ विजय हासिल की है। भाजपा की इस हार को एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इस सीट पर कई दिग्गजों की साख दाव पर लगी थी।
भाजपा के लिए इसे बड़ा झटका इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में उसकी ही सरकार है। इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा के ही विधायक हैं और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद भी भाजपा के ही हैं। ऐसे में जिला पंचायत के वार्ड 35 को भाजपा ने गंवा दिया, जिस पर दंगे के बाद हुए त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी ने जीत हासिल की थी। बता दें कि यह सीट विक्रम सिंह के विधायक चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से खाली हुई थी। इस सीट पर पूरे जनपद की निगाहें थी।बता दें कि गुरुवार को हुए उपचुनाव में मतदान के बाद से ही लोगों ने हार और जीत के जोड़ तोड़ शुरू कर दी थी। मगर नतीजे ऐसे आएंगे इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। अब देखना यह होगा कि इस सीट को हारने के बाद भाजपा में किस तरह की हलचल होती है। इस सीट पर विधायक विक्रम सिंह सैनी की भी प्रतिष्ठा लगी हुई थी, जो पूरी तरह से धराशाई हो गई। आपको बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर में हुए 2013 में सांप्रदायिक दंगों के बाद से भाजपा के नेता यह कहते दिखाई देते रहे हैं कि भाजपा जिले में कोई चुनाव नहीं हारी। मगर हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को जनपद में करारी हार मिली थी।
लोगों की कसौटी पर खरा उतरेंगे
इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुभानी ने कहा कि उनकी जीत को क्षेत्र के लोगों की जीत है। सभी लोगों ने जाति धर्म को पीछे छोड़ते हुए मतदान किया है, जिससे उनकी जीत हुई है और वे उनकी कसौटी पर खरा उतरेंगे।

रविवार, 18 फ़रवरी 2018

डीएम ने किया जबाब तलब।

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बेनीपट्टी प्रखंड के तत्कालीन पंचायत सचिव प्रमोद कुमार राय
के विरूद्ध प्रपत्र-क में आरोप गठित कर एसडीओ, बेनीपट्टी के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश बेनीपट्टी के बीडीओ को दिया है। ताकि पंचायत सचिव श्री राय के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया जा सके। यहां उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पंचायत सचिव श्री राय राजनगर प्रखंड के मंगरौनी दक्षिण पंचायत में पदस्थाति हैं। इस बाबत जारी पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि बेनीपट्टी प्रखंड के शिक्षक नियोजन से संबंधित मामले में बीते 15.07.2017 को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पंस श्री राय प्रखंड कार्यालय, राजनगर में 22.07.2017 को योगदान दिया। उनका योगदान स्वीकृत करते हुए योगदान देने की तिथि से उन्हें निलंबन मुक्त कर दिया गया है। साथ ही डीएम ने बीडीओ, बेनीपट्टी को आदेश दिया है कि पंस श्री राय के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए आरोप पत्र प्रपत्र-क में गठित कर एसडीओ, बेनीपट्टी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस बाबत जारी आदेश में डीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि निलंबन अवधि का वेतन विभागीय कार्यवाही के फलाफल पर निर्भर करेगा।

संविधान बचाओं न्याय यात्रा के तहत फुलपरास की सभा ऐतिहासिक होगा।

मधुबनी :  बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का आज संविधान बचाओं न्याय यात्रा के तहत फुलपरास की सभा ऐतिहासिक होगा |
नेता प्रतिपक्ष की सभाओं में युवाओं का जनसमूह यह साबित करता है कि राजद का जनाधार और बढ़ता की जा रहा है। इसका अंदाजा आगामी चुनाव में भाजपा को लग जाएगा। उक्त बातें राजद के वरिष्ठ नेता व मुखिया महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव ने कही। श्री यादव ने कहा कि देश में नोटबंदी के बाद जीएसटी फिर हाल ही में पीएनबी घोटाला केंद्र सरकार के मंसूबा को जाहिर कर दिया है । बैंकों में आम लोगों की जमा राशि बड़े उधोग पतियों के हवाले कर घोटाला का रूप दिया गया है। जबकि छोटे व मध्यम वर्ग के व्यवसायियों व लोगों को सरकार या फिर बैंक द्वारा कोई राहत नही दी जा सकी है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचार के संवाहक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संविधान बचाओ न्याय यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। जिला मुख्यालय से सभा स्थल तक के लिए तेजस्वी यादव की यात्रा की आगवानी में सैकड़ों की संख्या में बाइक शामिल होगा। वहीं बाबूबरही से श्री यादव की आगवानी में बाइक का जबर्दस्त काफिला होगा।

दागी संग ‘सेल्फी’ या फिर दागी के घर के साथ ‘सेल्फी’।

मधुबनी : अब पुलिस पदाधिकारी जब भी दागियों की जांच हेतु दागियों के घर जाएगी तो साक्ष्य के तौर पर ‘सेल्फी’ लेगी।
इसके बाद ‘सेल्फी’ को मधुबनी पुलिस वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर देगी। ताकि वरीय पदाधिकारियों को बतौर साक्ष्य अवगत कराया जा सके कि वे दागियों की टेबुल जांच नहीं की है, बल्कि उसके घर पर जाकर सत्यापन किया है। अगर जांच के क्रम में दागी घर पर मिल जाते हैं तो पुलिस पदाधिकारी दागी संग ‘सेल्फी’ लेकर मधुबनी पुलिस वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेगी। अगर जांच के क्रम में दागी घर पर नहीं मिलेगें तो पुलिस दागी के घर के साथ ‘सेल्फी’ लेकर मधुबनी पुलिस वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेगी। गौरतलब है कि दागियों की जांच के दौरान ‘सेल्फी’ लेने का निर्देश दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने दी है। इसी निर्देश के आलोक में अब पुलिस दागियों की जांच के दौरान साक्ष्य के तौर पर ‘सेल्फी’ लिया करेगी। दागियों की दो तरह से जांच की जाएगी। गुप्त जांच एवं प्रत्यक्ष जांच की जाएगी। गुप्त जांच के तहत दागियों की गतिविधियों के संबंध में आस-पड़ोस के लोगों से जानकारी प्राप्त की जाएगी। इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि आजीविका के लिए क्या कर रहा है? कहीं बिना कोई काम-धंधा एवं रोजगार के ही दागियों की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि तो नहीं हो रही है? बिना प्रत्यक्ष आमदनी के किमती भवन तो नहीं निर्माण कराया है या करा रहा है? जमीन-जायदाद तो नहीं आमदनी के श्रोत से अधिक का खरीदा है? यहां उल्लेखनीय है कि मधुबनी नगर थाना क्षेत्र में फिलहाल दागियों की कुल संख्या-22 है। जबकि नगर थाना के गुंडा पंजी में 15 अपराधियों का नाम दर्ज है। इधर पुलिस इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के बीच विधि-व्यवस्था संधारण हेतु शहरी वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों का पंचायत आवंटित किया गया है। संबंधित पंचायत एवं शहरी वार्ड की दागियों की जांच में संबंधित पुलिस पदाधिकारी जब भी जाएंगे तो उन्हें साक्ष्य के तौर पर दागी संग ‘सेल्फी’ या फिर दागी के घर के साथ ‘सेल्फी’ लेना होगा। ताकि यह साबित हो सके कि वे दागी के घर पर जाकर जांच व सत्यापन कार्य किया है। इस ‘सेल्फी’ को मधुबनी पुलिस वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड भी करना होगा।

पत्रकार लूटकांड अभी तक कोई गिरफ्तारी नही।

मधुबनी : फुलपरास अनुमंडल के घोघरडीहा बाजार के आईबी गेट के सामने पत्रकार के साथ हुये लूंटकांड मे पुलिस के हाथ अभी भी खाली है,अब तक पुलिस किसी भी आरोपी/गुंडे की गिरफ्तारी सुनिस्चित नही करवा वायी है |
मामला है १०+२ बालिका उच्च विद्यालय का जहा क्सासरूम को अवैध तौड़ पर गुंडों को आवंटित कर देने के मामले मे जब समाचार प्रकाशित हुआ तो स्कूल का प्राचार्य ललित सिंह और सहयोगी ललन झा दौनो ने मिलकर पहले पत्रकार को रिश्वत देने की पेशकश कर न्यूज रूकवाने की कोशिस किया,नही मानने पर धमकी गाली गलौज मारपीट किया,लेकिन फिर भी न्यूज प्रकाशित हुआ तो ललित सिंह और ललन झा ने भाड़े के गुंडे भेज यात्रा के क्रम मे पत्रकार को बीच सड़क रूकवा लूट कांड को अंजाम दिया |
मामले मे घोघरडीहा थाना मे कांड संख्या १०/२०१८ दर्ज करवाया गया था,सूत्रों से जानकारी मिल रही है की मामले को किसी भी तरह निपटाने की कोशिस की जा रही है,जबकि विडियो के रूप मे इस घटना का पुख्ता सबूत घोघरडीहा थाना प्रभारी रंजीत रजक को दे दिया गया था,जिसमे गुंडो को पहचाना जा सकता है |
मामला तुल पकड़ता जा रहा है,मामले की जानकारी जिला एसपी दीपक बरनवाल जिला डीएम शिर्षत अशोक कपिल फुलपरास के डीएसपी उमेश्वर चौधरी को होने के बाद भी कारवायी मे बिलंब समझ से पड़े है |
समाज मे महजूद भ्रष्ट घूसखोरों की सच्चाई को सामने लाना उनकी वास्तविकता सार्वजनिक करना,निर्भीक होकर पत्रकारिता करना,समाज और पुलिस के प्रेस पर भरोसा एवं विश्वास के संभव नही है,पत्रकारों की सेफ्टी पुलिस की जिम्मेवारी है,पुलिस को इस बात का खयाल रखना चाहिये,और त्वरित कारवायी करते हुयें,ललित सिंह ललन झा को गिरफ्तार कर पत्रकार लूट कांड मे शामिल दूसरेे अपराधियों की पहचान करना चाहिये ||

केंद्रीय मंत्री के आगमन पर मानव श्रृंखला बनाकर किया गया स्वागत।

बंटी : (संवाददाता) : सहरसा : केंद्र सरकार के राज्य मानव संसाधन मंत्री माननीय उपेंद्र कुशवाहा
फ़ाइल फोटो
का सहरसा में आगमन पर अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में तिवारी तोला चौक पर

फ़ाइल फोटो
लंबी मानव श्रृंखला बनाकर काफी भव्य व आकर्षक स्वागत किया गया।

शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : मधेपुरा :पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बख्त्यारपुर आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसको लेकर विभिन्न प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
फ़ाइल फोटो
शनिवार को राजद के प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।कार्यकर्ताओं ने  कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की।

मृतक के परिजन से मिलने पहुंची राजद के प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता।

बंटी : (संवाददाता) : मधेपुरा : मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड के जोरगमा पंचायत के वार्ड नंबर सात मे विगत दिन सुखनी देवी का देहांत हो गया था । 

राजद के प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता ने  मृतक के घर जाकर आंसू पोछी तथा दुख दर्द मे शामिल हुई तथा मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता दिलाने की भरोसा दिलायी । उन्होंने अपनी पार्टी के स्तर पर भी  सहायता दिलाने की बात कही। मृतक के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान पार्टी के कई नेता भी थे।

राजद के द्वारा छात्र संघ की बैठक।

बंटी : (संवाददाता ) : सहरसा :   छात्र राजद के द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस सफल पूर्वक संपन्न होम्योपैथी कॉलेज सहरसा में किया गया।

    जिसकी अध्यक्षता करते हुए दिवाकर कुमार ने कहा कि बी एन मंडल विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए पुरी एक जुटता के साथ मेहनत के दम पर पार्टी के विजयी तिरंगा को फहराने का काम करेगी ।

कार्यक्रम का संचालन छात्र राजद दीपक कुमार ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अंकित यादव,सौरभ यादव  उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए सौरभ यादव(sky) ने कहा कि छात्रों की हक एवं अधिकार के लिए छात्र राजद पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही है। सामाजिक न्याय के योद्धा लालू जी की देन है बीएनएमयू इसलिए गरिमा को बचाते हुए जो लड़ाई अधूरी है उसे पूरा करेगा छात्र राजद। आज देश में आम आवाम के साथ-साथ छात्रों के लिए भी आरक्षण का मुद्दा प्रमुख है। आगे संबोधित करते हुए  अंकित उर्फ दिलखुश ने कहा छात्र राजद बिहार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में पूर्ण बहुमत से अपनी जीत दर्ज करेगी। आवश्यकता है हमें एकजुट होकर सामंतवादी विचारधारा के खिलाफ गोल बंद होने की और मेहनत के बदौलत हम अभियान में छात्रसंघ चुनाव जीतेंगे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में छात्र नेता उपस्थित हुए-दीपक कुमार,सुभाष कुमार,अंकित,सौरव,मोनू,राहुल,शशि,रमन,आरजू,अभिषेक,मनीष,अंगद
  •  आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

कुख्यात मुन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ा।

सोनी कुमारी : (संवाददाता) : आरा : ट्रेन डकैती को अंजाम देने वाला कुख्यात मुन्ना को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घात लगाकर दबोच लिया।
 चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करने के कई मामलों में वांछित मुन्ना सिंह को अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने लहठान गांव स्थित उसके घर से धर दबोचा।मूल रूप से अगिआंव बाजार थाना के लहठान गांव निवासी मुलुकनाथ सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह पर जीआरपी जसीडीह में चलती ट्रेन में एक यात्री से 350 ग्राम सोना लूटने का मामला दर्ज है । वहीं गोमो थाना क्षेत्र से 500 ग्राम सोना लूटे जाने केएक अन्य मामले में भी पुलिस को मुन्ना सिंह की तलाशथी ।पुलिस के अनुसार मुन्ना सिंह चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट करता है । जिसको लेकर अलग अलग थानों में इसके खिलाफ दर्जन भर मामले दर्ज हैं ।अगिआंव बाजार थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि मुन्ना सिंह अपने गांव लहठान में आकर ठहरा है । सूचना के आधार पर पुलिस ने लहठान गांव में छापेमारी की तो वह पुलिस के हत्थे चढ गया ।

बीजेपी CM की जान खतरे में! हथियार लेकर उनको मारने पहुंचा युवक! सभा में मचा हडकंप।

रोहन कुमार : (संवाददाता) : भोपाल : बड़ी खबर: बीजेपी CM की जान खतरे में! हथियार लेकर उनको मारने पहुंचा युवक! सभा में मचा हडकंप
भोपाल। चुनावी सभा को संबोधित करने कोलारस विधानसभा में गए सीएम शिवराज सिंह चौहान के नजदीक से कुछ ही देर के अंतर पर 2 बार खतरा टला। यहां सबसे पहले तो उनके रथ पर बिजली का तार गिरा। उसके बाद जब वे आमसभा को संबोधित कर रहे थे तो उसी समय एक युवक चाकू छुपाकर उनके नजदीक जा पहुंचा। इससे पहले कि कोई अनहोनी हो पाती, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ज्ञात हो कि बीते रोज भाजपा सांसद प्रभात झा ने एक कांग्रेसी नेता से जान का खतरा होने का आरोप लगाया था। मामला कोलारस विधानसभा के भैरों की राई गांव का है। यहां आमसभा का आयोजन किया गया था।
हरकतें संदिग्ध..
जिस समय मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे, ठीक उसी समय एक युवक मंच के पास जा पहुंचा। उसकी हरकतें संदिग्ध थीं। पुलिस ने उसे तत्काल काबू कर लिया। युवक को नाम अजय विश्वकर्मा बताया गया है।
पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उसके पास देसी पिस्तौल थी,परंतु पुलिस ने बताया कि उसके पास से धारदार चाकू बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि अजय विश्वकर्मा मंच के पास हथियार लेकर क्यों आया था। युवक ने क्या बयान दिए और इसके पीछे कोई राजनैतिक कारण तो नहीं। बता दें कि मप्र में सीएम शिवराज सिंह का काफी विरोध भी है।
इसके अलावा कोलारस में जातिवाद की राजनीति के चलते किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
बिजली का तार गिरा...
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। उनके लिए तैयार किए गए रथ पर बिजली का तार गिर गया। जिस समय यह हादसा हुआ सीएम शिवराज सिंह रथ में सवार नहीं थे। इस हादसे के बाद बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आ गई है। वहीं पहले बिजली कंपनियां अक्सर ऐसे मामलों में हादसों के शिकार लोगों को ही जिम्मेदार बताती रहती है।
मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र का है। चुनाव प्रचार में पहुंचने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा ग्राम खरई में होने वाली थी जिसमे मुख्यमंत्री पहुंचने वाले थे। इससे पहले उनका वाहन सभा स्थल पहुंचा।
जहां सभा स्थल के पास बिजली की लाइन से वाहन टकरा गया जिससे बिजली का तार मुख्यमंत्री के वाहन पर गिर गया। जिससे अफरा तफरी मच गई और गनीमद यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बिहार के खिलाड़ियों को सरकार ने दिया तोहफ़ा, दरोगा पद पर मिलेगा आरक्षण।

बंटी : (डेस्क न्यूज़ ) : बिहार में खिलाड़ियों के अच्छे दिन आने के संकेत मिलने लगे हैं। बिहार पुलिस की होने वाली भर्ती में पहली बार सिपाही से लेकर दरोगा की बहाली में खेल कोटा से कुछ रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में महिला खिलाड़ियों को विशेष रूप से तवज्जो दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरोगा के खाली 1734 पदों पर होने वाली बहाली में 17 पद उत्कृष्ट खिलाड़ियों से भरे जायेंगे। जिसमें 6 पद महिला खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके अलावा राज्य में 9090 सिपाहियों के पद पर बहाली में 100 पद खेल कोटा के लिए रखा गया है। जिसमें 37 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस बात को पुलिस के लिए खेल प्रतिभा की तलाश करने वाली समिति ने स्पष्ट कर दिया है कि खिलाड़ियों की नियुक्ति खेल कोटा से की जाएगी। मिटी ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को 40 वर्ष की आयु तक पुलिसिंग के काम में नहीं लगाया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल के आधार पर चयन किए गए खिलाड़ियों को सिर्फ खेल से ही जोड़ कर रखा जाएगा। 40 वर्ष की आयु तक उन्हें पुलिस की ड्यूटी नहीं दी जाएगी। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और भरपूर प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा। इसके पीछे खेल के क्षेत्र में बिहार की छवि को और बेहतर बनाना शामिल है। सूत्रों ने बताया कि भले ही नियुक्ति खेल कोटा से होगी पर खिलाड़ियों को शैक्षणिक योग्यता में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
राज्य सरकार के इस घोषणा के बाद बिहार के खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष और प्रोफेसर सुहेली मेहता ने न्यूज़ बिहार से हुई बातचीत में बताया कि यह सरकार की एक अच्छी पहल है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी को इसके लिए बॉल बैडमिंटन संघ की तरफ से साधुवाद देते हैं। सुहेली मेहता ने बताया कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए वह खुद तथा उनका खेल संघ लगातार प्रयास करता रहा है। इस घोषणा से उन्हें बहुत खुशी मिली है तथा बिहार के खिलाड़ियों व खास कर महिलाओं को खेल के प्रति किये गए प्रदर्शन का सही सम्मान राज्य की सरकार ने देने का काम किया है। इससे खेल के प्रति उत्साह और माहौल राज्य में कायम होगा।

मांझी ने फिर मारी पलटी, सभी सीटों पर भाजपा दे सकती है उम्मीदवार ।

बंटी : (संवाददाता) : बिहार की राजनीति में जीतन राम मांझी के एक बार फिर पलटी मारने से NDA में फिर से गतिरोध उत्पन्न हो गया है वैसे तो जीतन राम मांझी ने अपने बयान में इस बात को स्पष्ट किया है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है NDA जो फैसला करें उन्हें मंजूर होगा इसके बावजूद जिस तरह से उनके बयान बार-बार बदल रहे हैं वह NDA के लिए अच्छे संकेत नहीं है माझी के पब्लिक डोमेन में बयान आने के बाद एक बार फिर से बिहार की राजनीति में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
फ़ाइल फ़ोटो
6
जैसा कि आप सभी जानते हैं उपेंद्र कुशवाहा के बाद जीतन राम मांझी ने जहानाबाद सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर काफी कुछ कहा और अज्ञातवास तक ले लिया था उसके बाद प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय उनके आवास पर मिलने भी गए थे मुलाकात के बाद सब कुछ ठीक होने का दोनों तरफ से दावा किया गया था कल नित्यानंद राय केंद्रीय नेतृत्व के पास अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली गए तब तक सब कुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा था इस बीच जीतन राम मांझी द्वारा दिए गए बयान के बाद से एक बार फिर सब कुछ उलझा हुआ नजर आ रहा है।
उपचुनाव को लेकर बिहार में जितनी राजनीति देखने को मिली उसने शायद आम चुनाव में भी देखने को नहीं मिलती सीटों को लेकर चल रहा है गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं अंतिम समय तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की 2 विधानसभा और एक लोकसभा की सीट पर NDA का कौन सा दल प्रत्याशी खड़ा करेगा।
आपको बता दें के उपचुनाव को लेकर दूसरी तरफ महागठबंधन मैं सीटों को लेकर तालमेल हो गया है इसके तहत 2-1 का फार्मूला तय किया गया है। राष्ट्रीय जनता दल जहानाबाद विधानसभा और अररिया लोकसभा की सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा वहीं भभुआ सीट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हिस्से में गई है अब देखना होगा कि जीतन राम माझी के इस नए पैतरे से कौन सा विस्फोट होता है वैसे सूत्रों से जानकारी मिल रही है उसके अनुसार तीनों सीट पर भाजपा अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी।

समाजसेवीयों ने पीरों के लाल वीर मोजाहिद के सम्मान में होली महापर्व नही मनाने का संकल्प लिया।

सोनी कुमारी : (संवाददाता) : आरा : आज देर रात युवा समाजसेवी रवि केशरी, रोहित वर्मा उर्फ़ सोनू एवं रितेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बैठक कर पीरों के लाल वीर मोजाहिद के सम्मान में होली महापर्व नही मनाने का संकल्प लिया गया,शाहाबाद के प्रमुख समाजसेवी व कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय भी इस बैठक में उपस्थित थे।
इन युवा समाजसेवीयों ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा हेतु आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद मोजाहिद ने अपनी कुर्बानी दे पीरो का नाम माऊंट एवेरेस्ट से भी ऊंचा कर दिया और ऐसे में जब उस वीर सपूत के घर दुखों का पहाड़ टुटा है तो ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम इस दुःख की घड़ी में उस राष्ट्रभक्त मोजाहिद के परिजनों के साथ हर मोड़ पे खड़े रहे।
बता दे की विगत 12 फरवरी 2018 को श्रीनगर के करण नगर में आत्मघाती हमलावरों से लोहा लेते हुए पिरो निवासी मोजाहिद खान शहीद हो गए थे। उधर कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय ने कल ही घोषणा की थी की वे होली नही मनाएंगे उसके बाद आज क्षेत्र के इन युवा समाजसेवियों की पहल के बाद कई लोग ने इस फैसले का समर्थन कर होली नही मनाने का फैसला लिया है साथ ही आश्रितों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है।

जैन धर्मशाला में CRPF टीम को मिली तीन पिस्टल, बम तथा छुरा

सोनी कुमारी: (संवाददाता) : आरा : जिले के हरखेन जैन धर्मशाला में हुए बम विस्फोट के बाद अभी मामले की जांच चलरही है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि जांच के दौरान
CRPF टीम एवं भोजपुर पुलिस कप्तान अवकाश कुमार को 3 पिस्टल, एक मैगजीन और एक बम के अलावा एक छूरा भी मिला है।
सूत्रों के अनुसार डाग स्क्वाड के अलावा बम निरोधक दस्ता भी पहुंच चुकी है।इस घटना के बाद पुलिस टीम भी सकते में है और घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई है। मालूम हो कि आरा के शीश महल चौक पर हरखेन कुमार जैन धर्मशाला में हुए बम विस्फोट से इलाका थर्राया हुआ है। इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को धर दबोचा पकड़ा गया। एक जितेंद्र धर्मशाला में हुए बम विस्फोट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर हैपकड़ा गया जितेंद्र कोलकाता का नहीं बल्कि आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल वो कोलकाता से विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से आरा गुरुवार की सुबह 7 बजे पहुंचा था और इसके बाद अरविंद धर्मशाला में कमरा बुक कराया था। अभी तक जो सामने बात आ रही है उसके अनुसार जितेंद्र ने अपने बड़े पापा को मारने के लिए भयावह साजिश की घटना के तहत अंजाम देने वाला था। लेकिन इससे पहले ही धर्मशाला में विस्फोट हो गया और जितेंद्र सहित सभी जख्मियों को भागना पड़ा। आरा ब्लास्टः चाचा को बम से उड़ाने का था प्लान, वारदात से पहले ही हो गया विस्फोट आरा में ब्लास्ट, धर्मशाला के कमरे में बन रहा थाबम, पकड़े गए दो संदिग्ध सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया जितेंद्र ने बताया कि वह अपने बड़े पापा बलिराम सिंह को मारने के लिए साजिश रची थी और अपने साथ कोलकाता के तेलीपाड़ा से मदन नाम के एक व्यक्ति को लेकर 4000 रुपया देने के नाम पर लाया था. सूत्रों का कहना है कि जिस सहजता से उसने यह बात बताई है उसके अनुसार पुलिस को गुमराह करनेकी भी कोशिश की. फिलहाल उसका भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर घटनास्थल पर CRPF की टीम पहुंच गई है और पूरी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह किस तरह का शक्तिशाली बम था. गया में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पुलिस की टीम काफी सक्रिय थी फिर भी बम विस्फोट की घटना घट गई।

रेलवे भर्ती को लेकर बवाल।

सोनी कुमारी : (संवाददाता) : आरा : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के पदों पर बहाली में 12 गुना से भी ज्यादा शुल्क में बढ़ोतरी, उम्र सीमा में कटौती को लेकर बेरोजगार युवकों का गुस्सा भड़क उठा है।
इसके अलावा ग्रुप डी के पदों पर बहाली के लिए निकाले गये आवेदन में आईटीआई की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को ले बवाल शुरू कर दिया। ट्रेनों में तोड़फोड़ की। पथराव भी किया।
जिसमें एक पुलिसकमी व एक दुकानदार घायल हो गया। पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। ट्रेनों से खींचकर पिटाई की और प्लेटफॉर्म खाली कराया। पटना-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही ठप करते हुए ट्रेनों को भी अपने गुस्से का शिकार बनाया। छात्रों का हुजूम चलती ट्रेन पर चढ़ गया। छात्रों ने सबसे पहले आरा-सासाराम रेलखंड पर जाने वाली सासाराम पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। इंजन का शीशा तोड़ दिया। हंगामे के कारण आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया घंटों परिचालन बाधित हो गया। छात्रों व बेराजगारों को समझाने-बुझाने केलिए कई दौर की वार्ता चली, लेकिन विफल हो गई। बवाल के दौरान सासाराम पैसेंजर ट्रेन के इंजन का शीशा टूट गया। पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक दुकानदार भी घायल हुआ है। पूरा स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील होगया। तब पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। उधर, छात्रों के गुस्से की वजह से रोकी गई ट्रेन के कारण अप एंड डाउन लाइन पर तमाम रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा। बेरोजगार युवकों का कहना था कि लगभग 4 साल के बाद बहाली भी आई है तो उम्र सीमा 18-30 की जगह 18-28 कर दी गई। यही नहीं सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग में भी उम्र सीमा पहले 18-35 की जगह 18-33 कर दी गई जो बिल्कुल जायज नहीं है। इसके अलावे 2014 में जो आखिरी बहाली रेलवे की आई थी उसमें अभ्यर्थियों को 40 रुपये का पोस्टल आर्डर लिया जाता था, वह बढ़ाकर एकाएक 500रुपया कर दिया गया।

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक: जदयू।

बंटी : (संवाददाता) :  सहरसा : आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र हितों के सवाल पर एवं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय,मधेपुरा को बचाने के साथ साथ बदहाल शिक्षा व्यवस्था जो बस नाम के हैं ना पढाई,ना ही सत्र समय पे और ना ही पुस्तकालय और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एंव भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पे बात करते हुए।

 जदयू के  युवा नेताओं के साथ बैठक करतें हुए  युवा दिलों के धरकन युवा प्रदेश महासचिव अमर यादव अपना विचार रखें और बोलें जो आगामी BNMU छात्र संघ चुनाव में जदयू छात्र परिषद् मजबूती से चुनाव में भाग लेंगें। बैठक में उपस्थित जदयू के प्रदेश महासचिव अमर यादव, जिलाध्यक्ष अमरदीप शर्मा,जय जय राम,गौरव कुमार बंटी,अभिषेक प्रताप सिंह,दिलीप कुमार, जय कुमार यादव, राजेश राम,अमित कुमार, कर्ण कुमार, अवनीश कुमार,
 और साथ में सभी जदयू  परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

नहीं थम रहे भाजपा में बगावती सुर, एक ओर नेता ने दी इस्तीफे की धमकी।

राजस्थान : उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद भाजपा में अनुशासन तार-तार होता दिखाई दे रहा है। राजस्थान भाजपा में इन दिनों घमासान मचा हुआ। विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा विधायक और मंत्री एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है। वायरल होते आॅडियो और वीडियो के साथ मंत्री-विधायक एक-दूसरे को मेंटल कहने से भी पीछे नहीं हट रहे है। अब नया मामला उदयपुरवाटी से भाजपा विधायक शुभकरण चौधरी का है। उन्होंने विधानसभा में अपनी ही सरकार के गृह मंत्री को घेरने का प्रयास किया और आरोप लगाए।


दरअसल उदयपुरवाटी से भाजपा विधायक ने गबन से जुड़े मुकदमों कई मुकदमों में सही ढंग से अनुसंधान नहीं होने का आरोप लगाया।
इस दौरान उनकी गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया से जमकर बहस हुई। इस दौरान गृहमंत्री ने विधायक से कहा कि आप भी कोई दूध के धुले नहीं हो और मैं किसी के गले में घंटी नहीं बांध सकता। कटारिया ने कहा कि किसी के दबाव के कारण किसी को मुलजिम नहीं बनाया जा सकता।



गृहमंत्री के बयान पर भड़के विधायक ने कहा कि आप अपनी जुबां ठीक करें। मैं कोई चोर-उचक्का नहीं हूं। उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि जिन लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है वे अपराधी है। यदि वे अपराधी नहीं है तो मैं कल ही इस्तीफा देकर चला जाउंगा। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने विधायक से समझाइश का प्रयास कर उन्हें शांत किया।



गौरतलब है राजस्थान विधानसभा में कुछ दिन पूर्व भाजपा के दो और विधायकों ने कानून-व्यवस्था और पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार को लेकर गृहमंत्री को घेरा था। जिसमें भाजपा का राजपूत चेहरा माने जाने वाले विधायक बाबूसिंह राठौड़ भी सम्मलित थे। राठौड़ ने सामराउ में बीते दिनों हुई हिंसा में कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री से सवाल किए थे। जिसके बाद गृहमंत्री से उनकी बहस भी हुई थी। वहीं उनसे पूर्व रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर एसपी की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए थे।



भाजपा के विधायकों और मंत्रियों की रार प्रतिदिन सामने आ रही है। वहीं दूसरी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ऐसे विधायकों के खिलाफ अनुशासत्मक कार्यवाही की बात कर रहें है। लेकिन उनकी इस बात का असर कम ही होता दिख रहा है। हालांकि रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा के वायरल आॅडियो ने राजस्थान भाजपा को खासा परेशानी में डाल दिया है। अब उनके खिलाफ पार्टी निलंबन की कार्रवाई पर विचार कर रही है।

सरकार के अवैध कदम को अदालत में चुनौती देंगे : सईद

लाहौर। पाकिस्तान सरकार की ओर से हाफिज सईद द्वारा चलाए जाने वाले मदरसों और स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद मुंबई हमले के मास्टर माइंड का कहना है कि वह सरकार की इस ‘‘अवैध’’ कार्रवाई को अदालत में चुनौती देगा। प्रतिबंधित समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के दबाव के बीच पाकिस्तान ने सईद से जुड़े जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन द्वारा चलाए जाने वाले एक मदरसे तथा चार डिस्पेंसरी पर नियंत्रण कर लिया।

सरकार की कार्रवाई के बाद सईद ने कहा कि बिना किसी कानूनी आधार के मुझे 10 महीने तक हिरासत में रखने के बाद, सरकार अब हमारे स्कूलों, डिस्पेंसरी, एम्बुलेंस और अन्य संपत्तियों को नियंत्रण में लेने के लिए अधिसूचना जारी कर रही है। इससे पंजाब, बलूचिस्तान, सिंध, आजाद कश्मीर और उत्तरी भागों में चलने वाले हमारे राहत अभियानों पर असर पड़ेगा।
पीटीआई को प्राप्त, गृह मंत्रालय की अधिसूचना की प्रति के अनुसार 2018 की अधिसूचना संख्या-2 के तहत संघीय सरकार जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन से जुड़ी (चल, अचल और मानव संसाधन) संपत्तियों को जब्त करने और नियंत्रण में लेने का निर्देश देती है। यह अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की गई है।
अपने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश में सईद ने सभी से शांति बनाये रखने और सरकार की कार्रवाईयों के खिलाफ कोई हिंसा नहीं करने की अपील की है। सईद ने कहा कि यह सबसे मुश्किल वक्त है, लेकिन कार्यकर्ता शांति बनाए रखें। शासक राजाओं से ज्यादा वफादारों के रूप में काम कर रहे हैं।

भारत कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने पर कभी विचार नहीं करता, लेकिन हमारे शासकों ने जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन जैसे देशभक्त संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति की ओर से आदेश पारित करवाया है। जमात-उद-दावा प्रमुख का कहना है कि पाकिस्तान सरकार अमेरिका और भारत को खुश करने के लिए हमारे खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। सईद का कहना है, इस अवैध कार्रवाई के खिलाफ हम अदालत में अपनी लड़ाई लड़ेंगे।

PM मोदी का एक और तोहफा: जिसके पास नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस उन्हें आज खुश कर देगी ये ख़बर

सचिन यादव : (संवाददाता) : नई दिल्ली :  अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो ये खबर आपके लिए तोहफे से कम नहीं है।
मोदी सरकार धीरे-धीरे मिडिलमेन यानि दलालों को ख़त्म करते जा रही है। इस बार मोदी सरकार ने आम जानते के हित में एक और नया फैसला लिया लिया है। अब ड्राइविंग लाइसेंस को घर बैठे अप्लाई करने से लेकर फीस जमा करने तक का आसन रास्ता मुहिया करवाया है।
अब आप आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का विकल्प है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सर्विस ऑनलाइन होने से आप बिना किसी एजेंट की मदद के बनवा सकते हैं।

उम्र का प्रूफ : गौरतलब है कि उम्र के लिए इनमें से कोई एक डॉक्युमेंट होना जरूरी है। आपको अपॉइन्टमेंट के समय ऑरिजनल डॉक्युमेंट ले जाने होंगे। साथ ही इनके सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी। वोटर आईडी कार्ड, स्कूल सर्टिफिकेट, एलआईसी पॉलिसी, पासपोर्ट – बर्थ सर्टिफिकेट।
एड्रेस प्रूफ के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक डॉक्युमेंट होना जरूरी है. आपको अपॉइन्टमेंट के समय ऑरिजनल डॉक्युमेंट ले जाने होंगे. साथ ही इनके सेल्फ अटेस्टेड कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी. वोटर आईडी, पासपोर्ट, सरकारी पे स्लिप, पेन्शन पास बुक, ऑर्म्स लाइसेंस
फीस : लर्निंग लाइसेंस की फीस – 200 रुपए परमानेंट लाइसेंस की फीस – 200 रुपए ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल की फीस – 200 रुपए इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस – 1,000 रुपए

बैजनाथपुर मैं निकली शिव बारात

https://youtu.be/EdaiAwlzN2M

भगवान शिव की झांकी में उमड़ी आस्था।

बंटी : (DESK NEWS) : सहरसा : बैजनाथपुर शिवरात्रि के मौके पर नगर सहित दर्जनों स्थानों पर धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली गयी। इस दौरान भूत पिशाच बने लोग व श्रद्धालु सभी एक रंग में रंगे मदमस्त थे।
गाँव के ग्राम कचहरी से निकली भगवान शिव की बारात बाजार, मनोहर उच्च विद्यालय, बैजनाथपुर चौक होते हुये बैजनाथपुर शिव तक गयी।बारात में तरह तरह के भेष धारण किये लोग भूत भावन के आगे पीछे चल रहे थे। हाथी घोड़े एवं बाजे गाजे संग निकली भगवान शिव की नयना भिराम आकर्षक झांकी में हर तरफ हर हर महादेव की अनुगूंज हो रही थी। बैजनाथपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में शिव बारात की झांकी में हर तरफ आस्था का ज्वार नजर आ रहा था। बैजनाथपुर चौक  होते हुये निकली शिव बारात में सैकड़ों युवक भक्ति गानों के धुन पर थिरक रहे थे। डीजे के धुन पर युवकों के अलावा बच्चे और बूढ़े भी झूम रहे थे। इस दौरान अबीर-गुलाल संग लोगों ने होली जैसी तस्वीर बना दी। उधर शहर  में भी धूमधाम से शिव बारात निकाली गई। जगह-जगह शिव बारात का स्वागत भी हुआ।
आपकी आवाज , आपकी ताकत।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

जिला प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करेंगी वैश्य समाज।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क) : सहरसा :  शहर के मीर टोला स्थित आरा मिल मे वैश्य समाज सहरसा के प्रमुख साथियों का एक आपात बैठक बुलाई गई जिसका अध्यक्षता जिला संयोजक मोहन साह ने किया।
   बैठक में मुख्य रूप से सोनबरसा कचहरी थाना में वैश्य समाज के लोगों पर थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज करने के साथ साथ सहरसा शहर में बढ़ रहे आपराधिक वरदात के घटना तथा वार्ड पार्षद अरूण निराला को मिले धमकी सहित अन्य सभी मुद्दों को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
सबसे पहले जिला प्रशासन  को ज्ञापन देकर अपनी समस्या के ओर ध्यान दिलवाना है अगर प्रशासन के तरफ से कार्रवाई  नही होती है तो जिला प्रशासन के खिलाफ अंदोलन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव , विजय गुप्ता, अर्जुन चौधरी, वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कैलाश साह, पूर्व पार्षद घनश्याम चौधरी, राजकुमार गुप्ता, सुनील सूर्या, सत्यनारायण साह, रंजीत चौधरी, कृष्ण मोहन चौधरी, सुरेश साह, कैलाश साह (सौर बाजार ) , शशि पौदार, मनोज मिलन , संतोष गुप्ता , राजकिशोर गुप्ता, देवनरायण चौधरी, रामनरेश साह , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि  संजय साह , रविन्द्र रमण  आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

जाति की जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक अधार पर आरक्षण तय किया जाना चाहिए : पप्पू यादव

  लोकसभा विधानसभा उपचुनाव पर फैसला 16 अप्रैल को !
छात्र संघ चुनाव की सफलता को आश्वस्त दिखे सांसद।
बंटी : (न्यूज डेस्क) : पटना : जन अधिकार पार्टी बिहार  की 11 करोड़ जनता को बेहतर और विश्‍वसनीय विकल्‍प देने के लिए  लोकसभा की सभी 40 और विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 
सांसद पप्पू यादव आज प्रेस वार्ता में  कहा कि हमारी पार्टी अररिया लोकसभा और जहानाबाद व भभुआ विधान सभा उपचुनाव लड़ने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार है। लेकिन अंतिम फैसला 16 फरवरी को किया जाएगा। इस बीच पार्टी की टीम तीनों क्षेत्रों में दौरा कर रही है और टीम की रिपोर्ट के बाद पार्टी अंतिम निर्णय लेगी।
      उन्होंने  कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने और लालू यादव अपने परिवार की सत्‍ता स्‍थापित करने के लिए राजनीति कर रहे हैं और जनता की भावनाओं का दोहन कर रहे हैं। परिवार की सत्‍ता के लिए न्‍याय यात्रा किया जा रहा है। सत्‍ता और विपक्ष दोनों ने जनभावनाओं को धोखा दिया है, जनता के साथ विश्‍वासघात किया है। जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है, सत्‍ता के लिए सौदा किया जा रहा है। जन अधिकार पार्टी (लो) जनता की भावनाओं के अनुरूप राजनीति करेगी। जनता से विचार-विमर्श कर विजन डाक्‍यूमेंट बनाया जाएगा और उसी के अनुरूप नीति निर्धारित की जाएगी। जाति की संख्‍या के अनुपा‍त में आर्थिक आधार आरक्षण तय किया जाना चाहिए। छात्र संघ चुनाव पर बोलते हुए कहा कि विश्‍वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद की भारी सफलता मिलगी।
आपकी आवाज,आपकी ताकत।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

जल्द दौड़ेगी यूपी में रैपिड रेल, इस रूट पर सबसे पहले होगी सफर की शुरुआत।

प्रिंस राज : (संवाददाता) : नोएडा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत चार राज्यों को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी रैपिड रेल परियोजना तेजी से धरातल पर उतरने लगी है। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल की लाइन डाली जाएगी। 381 किलोमीटर लंबे हाइटेक रेलवे नेटवर्क से मेरठ को जोड़ने की दिशा में एक हजार करोड़ रुपये के दो टेंडर जारी करने की तैयारी है। गौरतलब है कि मेरठ से दिल्ली, दिल्ली से अलवर और दिल्ली से पानीपत के लिए भी रैपिड रेल संचालन पर सहमति बन चुकी है। मेरठ से सराय काले खां तक जाने वाले रैपिड रेलनेटवर्क को राजस्थान के अलवर और हरियाणा के पानीपत से भी जोड़ा जाएगा। मेरठ से दिल्ली जाने वाले लोगों को गुड़गांव, अलवर और पानीपत के लिए रैपिड ट्रेन पकड़ने को दूसरे स्टेशनों में जाकर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
साहिबाबाद में पड़ेगी रैपिड रेल के कार्य की आधारशिला
सरायकाले खां को इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट हब बनाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रैपिड रेल के कार्य की आधारशिला साहिबाबाद में पड़ने जा रही है। सबसे पहले साहिबाबाद से दुहाई के बीच कार्य शुरू होगा। 17 किलोमीटर लंबे इस रूट में सिविल कार्य कराए जाएंगे। एक पखवाड़े के अंदर एक हजार करोड़ रुपये के सिविल कार्य के दो टेंडर जारी किए जाएंगे। इन टेंडरों के बाद रैपिड रेल से संबधित कार्य धरातल पर होता नजर आएगा। एनसीआरटीसी के सीपीआरओ सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में रैपिड रेल के लिए बजट निर्धारित किया गया है। पिछले कई दिनों से टेंडर प्रपत्रों को अंतिम रूप देने का कार्य चल रहा है। यह सिविल कार्य के टेंडर होंगे।
ये हैं रूट
रैपिड रेल का रूट दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ के बीच 90 किलोमीटर का होगा। वहीं, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत के बीच की दूरी 111 किलोमीटर की होगी। इसके अलावा दिल्ली, गुडगांव, अलवर के बीच का सफर 180 किलोमीटर का होगा।
राज्य सरकार को बजट का इंतजार
केंद्र सरकार ने रैपिड रेल के लिए बजट में 659 करोड़ रुपये दिए हैं। योजना को संचालित कर रही नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन अब प्रदेश सरकार द्वारा बजट मिलने की आस लगाए है। फिलहाल, संस्था ने देश में पहली बार रैपिड रेल को धरातल पर उतारने का काम तेज कर दिया है। खास बात है यह है कि मेरठ रूट पर सबसे पहले काम शुरू होने जा रहा है। दुहाई में एक डिपो भी बनाया जाएगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में ग्राउंड लेवल पर डिपो बनाने की बात कही गई है।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=GbHRU1SROLM&t=1177s
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=kMl2HnzUffw

जल्द ही भर सकेंगे यूपी के इस शहर से उड़ान, केन्द्र सरकार से मिल गई हरी झंडी।

प्रिंस राज : ( संवाददाता ) : नोएडा : यूपी के मुरादाबाद शहर से अब जल्द ही हवाई जहाज उड़ने लगेगा। जी हां निर्यातकों की लम्बे समय से मांग और सरकार की छोटे शहरों को भी हवाई मार्ग से जोड़ने की मुहीम रंग लाई।
  1. इस बाबत स्थानीय अधिकारियों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ निजी कंपनियों ने मूंडापाण्डेय हवाई पट्टी का निरिक्षण कर हरी झंडी दे दी है।

एयर फेयर भी हुआ निर्धारित
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अफसरों की पहले फेज में सिर्फ दो फ्लाइट ही रहेंगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर फ्लाइट की संख्या और दूसरे शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जा सकती है। कंपनी ने मुरादाबाद से लखनऊ का किराया दो हजार रुपये प्रस्तावित किया है। जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से अनुमोदन का इंतजार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली का किराया एक हजार से 1200 रुपये के बीच प्रस्तावित है। वहीं, हवाई पट्टी पर मार्च तक विमान उड़ाने की व्यवस्था कराने के लिए कुछ निर्माण किए जाने हैं। इनमें हवाईपट्टी से मुख्य मार्ग तक फोरलेन, गेस्ट हाउस को भी अपग्रेड करने का एस्टीमेट शासन ने जल्द से जल्द मांगा है। उसी के बाद शासन स्तर से धनराशि रिलीज कर दी जाएगी।
अप्रैल से शुरू हो सकती है हवाई यात्रा
उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल से वाया मुरादाबाद लखनऊ और दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इसी के तहत ही केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्रालय से इस सेवा का लाइसेंस मिलने के बाद प्रदेश के विशेष सचिव नागरिक उड्डयन, हवाई सेवा शुरू करने वाली ट्रू जेट कंपनी के अफसरों की टीम ने भदासना हवाईपट्टी का जायजा लिया और उसे मिनी एयरपोर्ट में तब्दील करने के लिए लोक निर्माण और एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बतादें कि तीन साल पहले मुरादाबाद में मिनी एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी मिली थी। लेकिन, पिछली सरकार में जमीन खरीदने के लिए धनराशि भी मिली थी जो यहां के एयरपोर्ट की राशि इलाहाबाद चली गई। जिस कारण शहरवासी ख़ासा मायूस हो गए थे। पिछले साल केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्रालय ने मुरादाबाद में हवाई मार्ग से यात्रा करने वालों का सर्वे कराया। जिसमें पाया गया कि यहां एक्सपोर्ट जोन होने के कारण हवाई मार्ग से यात्रा करने वालों की संख्या अधिक है। ज्यादातर बायर्स, एक्सपोर्टस तथा अन्य लोग हवाई सफर करना चाहते हैं। उसी के बाद मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया। निर्यातक राशिद खान ने कहा की ये मुरादाबाद के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। क्योंकि अभी हमें फ्लाईट पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था। निश्चित रूप से यहां के कारोबार में उछाल के साथ स्थानीय स्तर पर और रोजगार मजबूत होंगे।

किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, गेहूं का समर्थन मूल्य तय।


ये तमाम बड़ी घोषणाएं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में हुए किसान सम्मेलन में की। इस किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने किसानों को भावांतर योजना की राशि और भावांतर योजना के प्रमाणपत्रों का वितरण किया। चुनावी साल में हो रहे इस आयोजन में सरकार द्वारा बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही थी। इसमें मुख्यमंत्री ने 4 लाख किसानों के खातों में भावांतर भुगतान योजना के 620 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। सीएम ने मंच से ही क्लिक कर किसानों के खाते में ये पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया।
अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि प्रदेश में बारिश से होने वाले फसल नुकसान की भरपाई होगी। प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। राहत की राशि और फसल बीमा योजना की राशि जोड़कर किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी।
बदलाब के साथ भावांतर जारी रहेगी
सरकार ने भावांतर भुगतान योजना जारी रखने का फैसला करते हुए उसमें किसानों की सहमति से एक बड़ा बदलाव किया है। सीएम ने घोषणा की कि किसान अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे। वे चाहे तो 1 से लेकर 4 महीने तक अपनी उपज बेच सकते हैं। वे सरकार द्वारा अधिकृत भंडारगृह में रख सकेंगे। उसका किराया सरकार द्वारा भरा जाएगा।
गेहूं का समर्थन मूल्य तय
सीएम ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2000 रू. निर्धारित करने का भी फैसला किया है। अभी ये 1700 रू. प्रति क्विंटल है। इसके अलावा सीएम ने पिछले साल बेचे गए गेहूं और चावल पर प्रति क्विंटल 200 रु. बोनस देने का भी फैसला किया। इसके लिए सीएम ने मुख्यमंत्री उत्पादकता प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए बताया कि इस योजना के तहत बोनस और गेहूं व चावल के रेट तय किए जाएंगे।
ऋण माफी नहीं
इस सम्मेलन ने किसानों को ऋण माफी की उम्मीद थी। हालांकि सीएम ने ऋण माफी से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करेगी लेकिन इसके बदले उन्हें उचित मूल्य दिया जाएगा। किसानों का ढाई हजार करोड़ रुपये का ब्याज सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि जो डिफॉल्टर किसान हैं और किसी कारण ऋण का भुगतान नहीं कर पाए हैं उन्हें भी शून्य प्रतिशत पर ब्याज मिले इसके लिए सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना ला रही है।
सीएम ने किसान सम्मेलन में ये भी घोषणा की कि सरकार सिंचाई पर 1 लाख करोड़ खर्च करेगी। प्रदेश सरकार अगले 5 सालों में 1200 करोड़ की लागत से चम्बल के बीहड़ समतल करेंगे और ये जमीन छोटे किसानों को खेती के लिए दी जाएगी।
रुपे कार्ड का ऐलान
सरकार किसानों के क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड में बदला जाएगा। इस कार्ड का उपयोग एटीएम कार्ड जैसा हो सकेगा। किसान इससे पैसा भी निकाल सकेंगे। सीएम ने घोषणा की कि 4523 सहकारी साख समिति में एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।
सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए 50 मंडी में ग्रेडिंग और पैकेजिंग के प्लांट लगेंगे ताकि किसानों को उनकी उपज के उचित दाम मिल सके। सरकार 150 मंडियों में प्राइस टिकर के माध्यम से देश की अन्य मंडियों के रेट दिखाएंगे।
सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, मंत्री गौरीशंकर बिसेन और अन्य मंत्री मौजूद थे।

राजद के द्वारा छात्र संघ की बैठक।

बंटी : (न्यूज़ डेस्क ) : मधेपुरा छात्र राजद के द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस सफल पूर्वक संपन्न स्थानीय परिसदन में किया गया।

    जिसकी अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि बी एन मंडल विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्र संघ चुनाव में छात्र राजद सामाजिक समीकरण का ख्याल रखते हुए पुरी एक जुटता के साथ मेहनत के दम पर पार्टी के विजयी तिरंगा को फहराने का काम करेगी ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र राजद मधेपुरा अध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर  रणधीर यादव एवं बी एन मंडल विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी डॉ विद्यानंद विधाता उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रणधीर यादव ने कहा कि छात्रों की हक एवं अधिकार के लिए छात्र राजद पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही है। सामाजिक न्याय के योद्धा लालू जी की देन है बीएनएमयू इसलिए गरिमा को बचाते हुए जो लड़ाई अधूरी है उसे पूरा करेगा छात्र राजद। आज देश में आम आवाम के साथ-साथ छात्रों के लिए भी आरक्षण का मुद्दा प्रमुख है। आगे संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी विद्यानंद विधाता ने कहां छात्र राजद बिहार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में पूर्ण बहुमत से अपनी जीत दर्ज करेगी। आवश्यकता है हमें एकजुट होकर सामंतवादी विचारधारा के खिलाफ गोल बंद होने की और मेहनत के बदौलत हम अभियान में छात्रसंघ चुनाव जीतेंगे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में छात्र नेता उपस्थित हुए-
पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष विवेक कुमार, छात्र राजद के सहरसा अध्यक्ष प्रशांत यादव, युवा राजद मधेपुरा उपाध्यक्ष राजेश टाइगर, छात्र नेता सोनू यादव, छात्र राजद बीएनएमयू प्रधान महासचिव जापानी यादव, विश्वविद्यालय प्रवक्ता सुमन सरकार, उपाध्यक्ष इंजीनियर प्रवेश प्रवीण, त्रिवेणीगंज अध्यक्ष विवेक चौधरी, सहरसा नगर अध्यक्ष चंदन यादव, महासचिव प्रणव यादव, जयकांत शिकरे, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत यादव, गम्हरिया अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, जिला सचिव राकेश कुमार, रौशन, अक्षम, टिंकू,रमण, संजय सम्राट, विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

नवनिर्मित अनुमंडल मुख्यालय भवन में कामकाज हुआ शुरू।

आकाश कुमार : (संवाददाता) : सहरसा : प्रखंड के खम्हौती पंचायत स्थित मधुबन गांव के समीप नवनिर्मित अनुमंडल भवन कार्यालय में शनिवार से सभी कार्यालय स्थापित हो कर सुचारू रूप से संचालित होने लगा।
तीन चार दिन पहले से ही पुराने भवन से सारा सामान यहां से वहां पहुंचाया जा रहा था। सभी कार्यालय अपने अपने कमड़ों में स्थापित हो शुरू हो जाने से कर्मीयों सहित लोगों में खुशी देखी जा रही हैं।

हालांकि शनिवार को स्थानिय विधायक सह सुबें के आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव के हाथों अनुमंडल कार्यालय का कामकाज का विधिवत शुभारंभ होना था लेकिन अचानक किन्ही कारणों से रद्द हो जाने के बाबजूद नये भवन में सभी कार्यालय संचालन की शुरूआत कर दी गई।

हलांकि कार्यक्रम रद्द होने से प्रखंड कार्यालय भवन एवं नर्सिंग स्कूल के निर्माण कार्य की आधारसिला नही रखी जा सकी।

नये भवन में होंगें ये सब कार्यालय -

नवनिर्मित अनुमंडल मुख्यालय भवन में अनुमंडलीय कार्यालय के डीएसपी आफिस भी होगा। वही अवर निबंधन,लोक शिकायत निवारण,भूमि सुधार उपसमाहर्ता(डीसीएलआर) कार्यालय संचालित होंगे।

ये सभी कार्यालयों में डीएसपी आफिस कोशी प्रोजेक्ट रानीबाग में चल रहा था वही बाकी कार्यालय पुराने प्रखंड मुख्यालय परिषर में संचालित किया जा रहा था।

कौन मंजिल पर किसका आफिस -

तीन मंजिला ईमारत भवन में सबसे उपरी मंजिल पर एसडीओे आफिस,डीएसपी आफिस सहित न्यायालय का कार्य संचालित होगा।

दुसरी मंजिल पर डीसीएलआर, अनुमंडल कार्यालय, एवं अवर निर्वाचन कार्यालय है। सबसे नीचे प्रथम तल्ला यानी ग्राइंड फ्लोर में आरटीपीएस, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, रजिस्टर कार्यालय एवं मीटिंग हाल है।
हालांकि फिलहाल रजिष्ट्री कार्यालय पुराने भवन यानी प्रखंड कैम्पस में ही संचालित है। अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने बताया कि रजिष्ट्री कार्यालय को छोड़ बांकी सभी कार्यालय शनिवार से कार्य प्रारंभ हो सुचारू रूप से संचालित हो रहा हैं।
यहां बताते चले कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल को 22 सितंबर 1992 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने स्थापना की थी। तभी से यह अनुमंडल मुख्यालय गोदाम भवन में संचालित हो रहा था।

अभी भी इस अनुमंडल में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय नही खुला है। ना ही जेल ही बना है।ये सब कब तक बनेगा यह भविष्य की गर्त में है।